24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : इंटरमीडिएट में डुमरांव के छात्रों ने लहराया परचम, साइंस में आशुतोष बने जिला टाॅपर

डुमरांव: मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी किया गया. रिजल्ट जारी होते ही छात्रों में कही खुशी तो कही गम का माहौल हो गया. हालांकि रिजल्ट का प्रतिशत खराब होने के बाद भी डुमरांव के छात्रों ने परचम लहराते हुए दो संकायों में जिले में प्रथम स्थान […]

डुमरांव: मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी किया गया. रिजल्ट जारी होते ही छात्रों में कही खुशी तो कही गम का माहौल हो गया. हालांकि रिजल्ट का प्रतिशत खराब होने के बाद भी डुमरांव के छात्रों ने परचम लहराते हुए दो संकायों में जिले में प्रथम स्थान पर कब्जा जमा अनुमंडल को गौरवान्वित किया है.

जानकारी के अनुसार डुमरांव के ओमप्रकाश सिंह उर्फ अरूण कुमार की बेटी व राज प्लस टू उच्च विद्यालय से इंटर कामर्स की परीक्षा देने वाली सालू कुमारी ने 388 अंक (77.60 प्रतिशत) अंक ला कामर्स संकाय में जिले में प्रथम स्थान पायी है तो नगर के बंधन पटवा रोड निवासी विनय कृष्ण के पुत्र आशुतोष कुमार ने साइंस संकाय में 399 अंक (79.8 प्रतिशत) अंक के साथ अपने संकाय में जिला में सबसे अधिक अंक लाने वाला छात्र बना है.

इस बार के रिजल्ट में कामर्स फैकेल्टी के छात्रों के लिए बड़ी सफलता वाला है.जानकारी के अनुसार कामर्स में सालू के अलावे रजनी कुमारी 71.6 प्रतिशत, पूजा कुमारी 70.6 प्रतिशत, रागिनी कुमारी 70.2 प्रतिशत, रूचि कुमारी 65.4 प्रतिशत, सान्या राज 65.2 प्रतिशत सहित कई अन्य छात्रों ने प्रथम श्रेणी से आईकाम की परीक्षा पास की है. हालांकि विज्ञान व कला संकाय के छात्रों को खासे निराशा हाथ लगी है. दोनों संकायों में अनुमंडल के 65 फिसदी से अधिक बच्चें फेल हो गए है.

इंटर की परीक्षा में टॉप 10 में बक्सर का भी एक छात्र शामिल

बक्सर : इंटर की परीक्षा में टॉप 10 रैंक में बक्सर का भी एक छात्र शामिल है. छात्र का नाम प्रवीण कुमार है. वह शहर के एलबीटी कॉलेज का छात्र है. आर्ट्स संकाय में उसे 500 में 399 अंक हासिल हुए हैं. वह बिहार के टॉप 10 में 7वें नंबर पर है. उसके पिता सुरेश मालाकार बैंक से रिटायर्ड हैं और मां गृहणी है. उसकी बहन भी इस बार परीक्षा दी है. हालांकि उसका रिजल्ट अभी नहीं आया है. प्रवीण आइएएस बनकर समाजसेवा करना चाहता है.

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम : टाइट एक्जाम तो ठीक है, पढ़ाई कब टाइट होगी शिक्षा मंत्री जी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें