जानिए क्यों चेतन भगत ने बक्सर वालों से मांगी माफी
डुमरांव (बक्सर) : उपन्यासकार चेतन भगत ने डुमरांव के लोगों से माफी मांगी है. उनके उपन्यास ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में डुमरांव राज परिवार की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया गया था. नगर के बड़ा बाग स्थित राज परिवार के कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में युवराज चंद्रविजय सिंह ने बताया […]
डुमरांव (बक्सर) : उपन्यासकार चेतन भगत ने डुमरांव के लोगों से माफी मांगी है. उनके उपन्यास ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में डुमरांव राज परिवार की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया गया था.
नगर के बड़ा बाग स्थित राज परिवार के कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में युवराज चंद्रविजय सिंह ने बताया कि चेतन भगत ने अपने उपन्यास से डुमरांव की प्रतिष्ठा धूमिल करने की कोशिश की थी, जो नाकाम रही. उन्होंने कहा कि चेतन भगत ने इस गलती के लिए डुमरांव के लोगों से बिना शर्त माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि डुमरांव ही नहीं पूरे बिहार की प्रतिष्ठा के विरुद्ध गलत आचरण करेगा किसी हाल में बरदाश्त नहीं किया जायेगा.