गंगा दशहरा आज, डुबकी लगायेंगे हजारों श्रद्धालु
बक्सर : आज गंगा दशहरा को लेकर हजारों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगायेंगे. स्नान को लेकर श्रद्धालु शनिवार को ही बक्सर पहुंच गये थे. स्नान के लिए श्रद्धालु जिले के साथ ही अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों से आये हैं. नगर आस्थावानों से शनिवार से ही गुलजार हो गया था. श्रद्धालु आस्था की नगरी में […]
बक्सर : आज गंगा दशहरा को लेकर हजारों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगायेंगे. स्नान को लेकर श्रद्धालु शनिवार को ही बक्सर पहुंच गये थे. स्नान के लिए श्रद्धालु जिले के साथ ही अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों से आये हैं. नगर आस्थावानों से शनिवार से ही गुलजार हो गया था. श्रद्धालु आस्था की नगरी में उत्तरायणी गंगा मइया में आस्था की डुबकी रविवार की अहले सुबह लगायेंगे.
वहीं, धार्मिक मान्यता को देखते हुए प्राचीन रामरेखा घाट पर अन्य घाटों की अपेक्षा ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगायेंगे. गौरतलब हो कि गंगा दशहरा के दिन ही गंगा मइया धरती पर आयी थीं. गंगा आरती सेवा समिति के पुजारी लाला बाबा ने कहा कि गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान करने से मन में शांति, पाप एवं सभी प्रकार के पारिवारिक बाधाओं से मुक्ति मिलती है.