साइबर अपराधियों ने उड़ाये दो लाख रुपये
बक्सर : साइबर अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के पीपी रोड स्थित एटीएम में एटीएम कार्ड बदल कर एक व्यक्ति का दो लाख रुपये उड़ा लिये. खाता से लगातार निकासी होने पर पीड़ित खाताधारक ने स्थानीय थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस छानबीन में जुट […]
बक्सर : साइबर अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के पीपी रोड स्थित एटीएम में एटीएम कार्ड बदल कर एक व्यक्ति का दो लाख रुपये उड़ा लिये. खाता से लगातार निकासी होने पर पीड़ित खाताधारक ने स्थानीय थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार दो जून को उत्तरप्रदेश के भांवरकोल थाना क्षेत्र स्थित परसदा गांव निवासी राजू यादव अपने पिता कुमार शंकर सिंह यादव के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने बक्सर आये थे. दो जून को पिता-पुत्र पीपी रोड स्थित एटीएम में पैसा निकासी के लिये गये. राशि निकासी के दौरान दोनों ने एक युवक से मदद मांगी़ युवक ने फायदा उठाते हुए चकमा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया़ बदला हुआ एटीएम कार्ड लेकर दोनों अपने रिश्तेदार के यहां चले गये. तीन जून को लगातार खरीदारी का मैसेज मोबाइल पर आने पर इन्हें शक हुआ़
इसके बाद बैंक में जाकर पूरी जानकारी हासिल की़ तब इनके होश उड़ गये. बैंक शाखा में इस बात की जानकारी मिली कि साइबर अपराधियों ने दो लाख रुपये के कपड़ा, जेवर समेत सहित अन्य सामान की खरीदारी कर ली है़ इसके बाद नगर थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है़ इधर, नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि मामला दर्ज होते ही पुलिस छानबीन में जुट गयी है़