मामला सिमरी थाने का. एसपी ने कहा, मामला गंभीर
Advertisement
चोरी की गाड़ी से हो रही थानेदारी
मामला सिमरी थाने का. एसपी ने कहा, मामला गंभीर बक्सर : बक्सर में चोरी की गाड़ी से थानेदारी हो रही है. जी हां यह आपको सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन यह सोलह आने सच है. सिमरी थाने की थानेदारी चोरी की जब्त गाड़ी से हो रही है. चोरी और जब्त वाहनों का इस्तेमाल […]
बक्सर : बक्सर में चोरी की गाड़ी से थानेदारी हो रही है. जी हां यह आपको सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन यह सोलह आने सच है. सिमरी थाने की थानेदारी चोरी की जब्त गाड़ी से हो रही है. चोरी और जब्त वाहनों का इस्तेमाल पुलिस के लिए कोई नयी बात नहीं है. इसके पहले भी ऐसे मामले संज्ञान में आते रहे हैं. तत्कालीन मुरार थानाध्यक्ष भी इस मामले में फंस चुके हैं. ताजा मामला सिमरी से जुड़ा हुआ है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने कहा कि जब्त वाहन का इस्तेमाल किसी भी कीमत पर नहीं किया जा सकता है. अगर ऐसी बात है, तो मामले की जांच कर संबंधित पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.
क्या है मामला : सिमरी थाना पुलिस ने 1 मई, 2017 को गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान राजपुर रोड से एक उजले रंग की यूपी नंबर 54एच4434 बोलेरो जब्त की थी. इस दौरान मो. जैनुद्दीन को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पुलिस उसकी जब्ती सूची बनाकर थाने में जब्त कर दी थी. पूछताछ के दौरान गाड़ी पर अंकित नंबर के आधार पर सिमरी पुलिस ने मऊ जिले के वाहन मालिक से संपर्क की, तो पता चला कि इस नंबर की गाड़ी उनके पास है और दरवाजे पर खड़ी है. सबसे ताज्जुब की बात यह है कि इसी गाड़ी से पुलिस ने जैनुद्दीन को लेकर मऊ गयी थी. अब सवाल यह उठता है कि जब जब्ती सूची बना दी गयी थी, तो इस गाड़ी से अपराधी को क्यों ले जाया गया? पुलिस को जब गाड़ी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला, तो इसी से थानेदारी शुरू कर दी गयी.
मामले की जांच के बाद कार्रवाई तय
अगर इस तरह का मामला है तो यह काफी गंभीर विषय है. ऐसे मामले में जांच के बाद अगर थानाध्यक्ष दोषी पाये जाते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. अगर अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस वाहन को थाने तक ले जाती है. ऐसे में अगर पुलिस जब्त वाहन को थाने तक ले गयी है, तो उसके ऊपर कोई चार्ज नहीं बनता है.
उपेंद्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement