डीएम के नेतृत्व में रात्रि में चला वाहन जांच अभियान, आठ लाख 23 हजार रुपये वसूला गया जुर्माना

खनन विभाग द्वारा दो बालू लदे ट्रक, छह बिना ढके हुए लघु खनिज का ट्रक एवं एक बिना लाल पट्टी के वाहन परिवहन करते हुए पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:17 PM

बक्सर.

मंगलवार की रात्रि में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में रात्रि 10 बजे से प्रातः 04 बजे तक डीएम अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने डुमरांव नावानगर, गोलंबर, जासो-नदाव पथ, टोल प्लाजा, वीर कुंवर सिंह सेतु चेकपोस्ट एवं अन्य स्थानों पर संयुक्त छापामारी की. चेकिंग के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन के बिना परमिट, परमिट के उल्लंघन, वाहन नंबर प्लेट कालीकरण, फेल पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, फेल फिटनेस सर्टिफिकेट आदि कारणों से परिवहन विभाग द्वारा 150 वाहनों के विरुद्ध कुल 7,38,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया.साथ ही एक वाहन को जब्त किया गया. वहीं यातायात थाना बक्सर के द्वारा लगभग 85,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. खनन विभाग द्वारा दो बालू लदे ट्रक, छह बिना ढके हुए लघु खनिज का ट्रक एवं एक बिना लाल पट्टी के वाहन परिवहन करते हुए पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया. इस दौरान अवैध खनन/परिचालन में संलिप्त वाहन मालिकों पर खनन विभाग द्वारा कुल तीन लाख रुपए का आर्थिक दंड लगाया गया. संयुक्त छापामारी के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, पुलिस उपाधीक्षक यातायात बक्सर, मोटरयान निरीक्षक, सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक, खनन निरीक्षक, सभी संबंधित थानाध्यक्ष एवं अन्य उपस्थित थे.

नो इंट्री में प्रवेश पर 10 ट्रकों पर 60 हजार जुर्माना : डुमरांव.

बुधवार को नो इंट्री में प्रवेश पर 10 ट्रकों से 60 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. उक्त आशय की जानकारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने दी. उन्होंने बताया कि सुबह आठ से रात दस बजे तक शहर में बडे वाहनों आवागमन पर रोक है. इसको उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कारवाई हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version