फाइल- 19- गुप्ता धाम जा रही स्कॉर्पियो रोड किनारे गड्ढे में पलटा, बड़ा हादसा टला
गुप्ता धाम जा रही स्कॉर्पियो रोड किनारे गढ्ढे में पलटी बड़ा हादसा टला
27 जुलाई- फोटो- 9- गड्ढे में पलटी स्कार्पियो घटनास्थल पर ग्रामीणों की लगी भीड़. राजपुर. थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर बघेलवा गांव के समीप एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो रोड किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सावन महीने में गुप्ता धाम आश्रम पर जलाभिषेक के लिए उत्तर प्रदेश के बलिया गांव से सभी लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर इस रास्ते से जा रहे थे. जैसे ही यह गाड़ी बघेलवा गांव के नजदीक पहुंची इसी समय अचानक इसका स्टेरिंग खराब हो गया और वह गाड़ी गड्ढे में पलट गयी. फिल्मी अंदाज में गाड़ी पलटी मारते हुए पलट गई. आसपास मौजूद लोग इस घटना को देख दंग रह गये. घटनास्थल पर सैकड़ों की तादाद में पहुंचे ग्रामीणों ने इन सभी को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला. जिसमें किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं लगी थी. ग्रामीणों ने बताया कि संयोग ही कहा जाएगा कि बड़ा हादसा टल गया. घटना के तत्व तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इस गाड़ी पर सवार लोगों के स्वास्थ्य का जायजा लिया जो सभी पूरी तरह से सुरक्षित है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि कांवरियों से पूछताछ की गयी चालक ने बताया कि अचानक गाड़ी का स्टेरिंग फेल हो गया जिससे हादसा हो गया. घंटों बाद स्थानीय लोगों की मदद से इसे बाहर निकला गया. इस घटना को लेकर लोगों में काफी चर्चा का विषय बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है