फाइल- 2- चिन्गारी से झोंपड़ीनुमा घर में लगी आग हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर हुई राख
चिंगारी से झोपड़ीनुमा घर में लगी आग हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर हुई राख
3 जनवरी- फोटो- घटनास्थल पर बकरियों का पोस्टमार्टम करने पहुंचे पशु चिकित्सा प्रभारी राजपुर. थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में अनंत राजभर के घर में चिंगारी से लगी आग से झोंपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. तभी पशु वाले झोपड़ीनुमा घर में कहीं से निकली चिंगारी ने आग पकड़ लिया. आग की तेज लपटों को देख लोग चिल्लाने लगे. इसकी आवाज सुनकर दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गये. लोगों ने पशुओं को बाहर निकलने का प्रयास किया. लेकिन आज की तेज लौ होने से बांधी गई बकरी के बच्चे सहित पांच बकरियों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने समरसेबल चालू कर आग बुझाना शुरू कर दिया. घंटे भर मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. तब तक इसमें रखा गया पशु चारा व आवश्यक कीमती सामान भी जलकर राख हो गया. शुक्रवार की सुबह सूचना मिलने ही घटनास्थल पर पहुंचे पशु चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ओंकारनाथ भास्कर ने मेडिकल टीम के साथ पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए आग से मरी बकरियों का पोस्टमार्टम किया. इन्होंने बताया कि इसका रिपोर्ट अंचल कार्यालय को भेज दिया जायेगा. राजस्व कर्मी ने भी पहुंचकर जायजा लिया. जिन्हें तत्काल आपदा मद से त्रिपाल दिया गया. घटना पर दुख प्रकट करते हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष फुटूचंद सिंह ने उचित मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है