डुमरांव
. आर-बक्सर फोरलेन पर नया भोजपुर थाना अंतर्गत पुराना भोजपुर एवं नवा डेरा के बीच रविवार को एक बालू लदे ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने से ट्रक बीच रोड पर ही धू-धू कर जल गयी. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर एक बालू लदे ट्रक आरा-बक्सर फोरलेन पर पुराना भोजपुर से आगे बढ़ रहा था. इसी दौरान ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगते ही आसपास में अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंचे नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोपहर में पुराना भोजपुर के पास एक बालू लदे ट्रक जा रहा था. ट्रक में बालू लोड था. करीब दोपहर में उस ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया. इसके साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची चार अग्निशमन की गाड़ियाें से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई गई. उनके द्वारा बताया गया कि ट्रक नासरीगंज से बालू लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था. हालांकि इस बीच ट्रक के अलावे कोई हताहत नहीं है. ट्रक में आग लगते ही चालक-सहचालक दोनों गाड़ी छोड़कर भाग गए. इससे पता नहीं चल पाया कि ट्रक में आग कैसे लग गया. उन्होंने शंका जाहिर करते हुए कहा कि मौसम में गर्मी है एवं ट्रक का इंजन गर्म होगा. इस वजह से भी आग लग सकता है, लेकिन सही पता चालक ही बता पाएगा. हालांकि पुलिस छानबीन कर रही हैं कि ट्रक में आग कैसे लगा पता लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

