रामरेखाघाट पर स्नान के दौरान गंगा में डूबने से युवक की मौत
शहर के रामरेखा घाट पर गंगा में स्नान के दौरान गुरुवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. इस घटना से वहां अफरातफरी मच गयी
बक्सर. शहर के रामरेखा घाट पर गंगा में स्नान के दौरान गुरुवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. इस घटना से वहां अफरातफरी मच गयी. डूबने के बाद दोस्तों द्वारा शोर करने पर घाट पर मौजूद नाविक व गोताखोरों ने कुछ ही देर में उसे पानी से निकाल लिया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी निवासी मुन्ना कुमार का 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई. इसकी सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सदलबल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिए. बताया जाता है कि अंकित कुमार डुमरांव के कॉलेज में बारहवीं का छात्र था. वह किसी कार्य के लिए अपने दोस्तों संग बक्सर आया था. इसी बीच वे सभी रामरेखाघाट पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाये. उसी क्रम में अंकित गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. स्नान कर रहे दोस्त कुछ समझते तब तक अंकित पानी में डूब गया. स्नान कर रहे मित्रों के हो-हल्ला करने पर गोताखोर व नाविक तुरंत पानी में कूद गए और उसके शव को खोज निकाले. इसी बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई और साथ आए युवकों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है