Buxar News : लाठी से पीटकर युवक की हुई हत्या तीन दिनों के बाद घर से मिला शव
Buxar News : थाना क्षेत्र के बारुपुर पंचायत के भरखरा गांव निवासी सर्वानंद उपाध्याय के घर से 40 वर्षीय संजय पासवान का शव पुलिस ने शुक्रवार की शाम को बरामद किया है
राजपुर
. थाना क्षेत्र के बारुपुर पंचायत के भरखरा गांव निवासी सर्वानंद उपाध्याय के घर से 40 वर्षीय संजय पासवान का शव पुलिस ने शुक्रवार की शाम को बरामद किया है. शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक जनवरी को भरखरा गांव निवासी सर्वानंद उपाध्याय ने संजय पासवान को अपने घर बुलाकर शराब पार्टी किया.आपसी विवाद के बाद दोनों में हुई थी मारपीट
इसी समय दोनों के बीच हुए विवाद में सर्वानंद उपाध्याय ने लाठी से प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. खून से लथपथ संजय पासवान बेसुध धोकर वहीं पड़ गया. जिसे इस हालत में छोड़ सर्वानंद उपाध्याय बाहर से दरवाजा बंद कर गांव छोड़कर कहीं चला गया. इधर मृतक के परिजन इसकी खोजबीन में लगे थे. लेकिन कहीं इसका पता नहीं चला. शुक्रवार के दिन दोपहर बाद जब इसके परिजन थाने पहुंचकर शिकायत किया तो पुलिस ने जब सर्वानंद उपाध्याय के मोबाइल पर फोन किया तो स्वयं आकर घटना के बारे में कबूल करते हुए बताया कि उसके घर में शव पड़ा है. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस महकमें भी हड़कंप मच गया. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी. सूचना पर सदर डीएसपी धीरज कुमार अपने पुलिस पदाधिकारी के साथ पहुंचकर घटनास्थल पर शव को बरामद किया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है.आत्मसमर्पण कर घटना की ली जिम्मेदारी
एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि सर्वानंद उपाध्याय ने स्वयं आत्मसमर्पण करते हुए घटना की जिम्मेवारी ली है. उसने सारी कहानी बताया कि यह घटना कैसे हुई है. शव के पास से एक कट्टा भी बरामद हुआ है. वहीं थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अभी परिजनों के तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना स्थल से कट्टा व डंडा बरामद कर लिया गया है. मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने बताया कि इसकी हत्या किसी एक आदमी ने नहीं की बल्कि कई लोगों ने मिलकर शराब पार्टी की है. आरोपित व्यक्ति पहले से ही शराब पीने का आदी है. इसके घर में भी कोई नहीं रहता है. मामला जो भी हो फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट पता चलेगा कि इसकी हत्या कैसे हुई. फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर गहन जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है