बक्सर.
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बुधवार को समाहरणालय स्थित स्थापना शाखा, शस्त्र शाखा, लोक सूचना शाखा, विकास शाखा, जिला भू-अर्जन कार्यालय एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग का औचक निरीक्षण की. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कर्मियों से जवाब-तलब की गयी है. निरीक्षण के दौरान स्थापना शाखा में प्रधान लिपिक जगनारायण राय, उ व लिपिक हरि नरायण सिंह, उ व लिपिक मुकेष कुमार, नि व लिपिक गोविंद कुमार, नि व लिपिक, सुनील कुमार, नि व लिपिक, चंद्र भूषण सिंह, रीचा कुमारी कार्यपालक सहायक, शैलेश कुमार, प्रति कार्या परिचारी एवं सुश्री बबली कुमारी कार्यपालक सहायक अनुपस्थित पाये गये. वहीं जिला भू-अर्जन कार्यालय में सहायक प्रशासी पदाधिकारी कन्हैया लाल, उ वि लिपिक उपेंद्र कुमार सिंह, उ वि लिपिक, जगनारायण प्रसाद, अमीन आदिति प्रिया, नि वि लिपिक मो महताब अनुपस्थित पाये गये. जबकि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग में राजेश कुमार सिंह अनुपस्थित पाये गये. डीएम ने सभी सभी अनुपस्थित पाये गये कर्मियों को निर्देश दिया कि वे अपने प्रभारी पदाधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण समर्पित करेंगे कि इसके लिए क्यों नहीं उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाये. स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक अनुपस्थित अवधि का वेतन/मानदेय स्थगित रहेगा.निरीक्षण के क्रम में संबंधित प्रभारी पदाधिकारी, विकास शाखा, शस्त्र शाखा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर को निर्देश दिया गया कि भविष्य में नियमित रूप से कार्यावधि अनुसार अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित रहकर कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. वहीं समाहरणालय के भूतल पर अवस्थित शौचालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई का अभाव पाया गया. जबकि कार्यालय अवधि के पूर्व नियमित रूप से साफ-सफाई नियमित एजेंसी के द्वारा किया जाना है. जिसे गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में नजारत उप समाहर्त्ता, बक्सर को निर्देश दिया गया कि संबंधित एजेंसी से कारण पृच्छा कर कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है