महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी बिहार में पलटी, 5 की हालत गंभीर…
Accident News: बक्सर-कैमूर स्टेट हाईवे पर रविवार की रात 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलट गई. जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Accident News: बक्सर-कैमूर स्टेट हाईवे पर रविवार की रात 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का मैजिक वाहन रामपुर पेट्रोल पंप के पास बेकाबू होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गया. जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और बाकी लोगों को मामूली चोट लगी. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को रामपुर से चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां से पांच घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सभी लोग प्रयागराज से लौट रहे थे
घायल कौशल्या देवी ने बताया कि वे लोग प्रयागराज से लौट रहे थे. लेकिन रामपुर पेट्रोल पंप के पास चालक को नींद आ गई, जिससे दुर्घटना हो गई. घायलों में 70 वर्षीय गिरिजा कुंवर, 45 वर्षीय इंदु देवी, 55 वर्षीय सनोज सिंह, 55 वर्षीय फुलपातो देवी, 45 वर्षीय ओमप्रकाश साह शामिल हैं.
Also Read: बेटे की मौत के बाद रोते हुए पटना पहुंचे शकील अहमद खान, आवास पर लगा नेताओं का तांता
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दुर्घटना में क्षतिग्रस्त मैजिक वाहन को जब्त कर लिया गया है. सभी घायलों को डायल 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. घायलों ने बताया कि सभी लोग प्रयागराज से महाकुंभ में स्नान कर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान गाड़ी बिजली के पोल से टकरा गई.