15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भीषण सड़क हादसा, खड़े डंपर में जा घुसी कार, महाकुंभ जा रहे दो श्रद्धालुओं की मौत

Accident News: बिहार के बक्सर में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. प्रयागराज में महाकुंभ जा रही कार खड़े डंपर से टकरा गई. जिससे मौके पर ही कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई.

Accident News: बिहार के बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. प्रयागराज में कुम्भ स्नान के लिए जा रही कार खड़े डंपर से टकरा गई. जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा पटना-बक्सर एनएच 922 पर कठार खुर्द गांव के समीप हुआ, जहां सड़क पर पंचर हुए डंपर से कार जा टकराई.

हादसे में दो की मौत, चार की हालत गंभीर

इस भीषण हादसे में 50 वर्षीय फुलेश्वरी देवी की मौत डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाते समय हो गई. जबकि 35 वर्षीय शत्रुघ्न राजभर ने इलाज के दौरान बक्सर सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, घायलों में 50 वर्षीय सरली देवी, 32 वर्षीय आशा देवी, 23 वर्षीय रेनु कुमारी और कार चालक मुनारूल शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

टक्कर इतनी जबरदस्त कि कार के परखच्चे उड़ गए

स्थानीय लोगों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी. सड़क के बीचों-बीच खड़े पंचर डंपर को चालक देख नहीं सका. जिससे कार सीधे उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के इंजन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरातफरी मच गई.

Also Read: बिहार को दो नई रेल लाइनों की सौगात, 700 करोड़ की परियोजनाओं से सफर होगा आसान

पुलिस ने जब्त किया डंपर और कार

हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर और क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसे का कारण सड़क के बीचों-बीच पंचर होकर खड़ा डंपर था, जिससे कार सीधी टकरा गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें