Accident News: बक्सर जिले में सोमवार की शाम भीषण सड़क हादसा हुआ. मुरार थाना से कुछ ही दूरी पर कोरानसराय-बगेन मुख्य सड़क पर ओवरलोड ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों का शरीर छत-विक्षत हो गया. क्षतिग्रस्त बाइक के आधार पर दोनों मृतकों की पहचान की गयी. मृतकों में वासुदेवा थाना के भदार गांव निवासी भगेलू राम का पुत्र कमलेश राम तथा ब्रह्मपुर थाना के रघुनाथपुर निवासी लाल बाबू राम का पुत्र राम बाबू राम शामिल है.
शरीर से 10 फुट दूर जाकर गिरा पैर
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक ने दोनों को 20 फीट तक घसीटा. जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों के ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया, जिससे शवों के चिथड़े उड़ गए और चेहरों से उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया था. एक मृतक का पैर जांघ से कटकर शरीर से अलग हो गया था. पैर शरीर से 10 फीट दूर जाकर गिरा था. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया. ट्रक झारखंड नंबर का बताया जा रहा है.
Also Read: कमरे में बड़ा भाई कर रहा था पढ़ाई, छोटे भाई ने शौचालय में खुद को मार ली गोली
पुलिस ने ट्रक को किया जब्त
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुरार पुलिस ने चिथड़ों में बंटे दोनों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद इकट्ठा किया. पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक पर धान के बोरे लदे हुए हैं. जानकारी के अनुसार मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं स्थित दलित बस्ती निवासी टेंगारी राम की दो दिन पहले मौत हो गयी थी. इसी को लेकर मातमपूर्ती करने के लिए दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर वहां गये थे. हादसे में मृत कमलेश राम टेंगारी का भांजा और रामबाबू, टेंगारी के बेटी का देवर था. दोनों चौगाई स्थित अपने रिश्तेदार के घर जाने के बाद शाम को कोरानसराय गये थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें