23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोस्टर के अनुसार वहीं मौजूद रहे डॉक्टर

अनुमंडलीय अस्पताल में भले ही रोस्टर बनें, डीएम व सिविल सर्जन को भेजा दिया जाए. लेकिन अस्पताल में पदस्थापित डाक्टर परंपरागत तरीके से ड्यूटी कर रहे हैं

फाइल- 13- अनुमंडल अस्पताल में अव्यवस्थाओं का दौर जारी, रोस्टर के अनुसार दो डाक्टर रहें अनुपस्थित -अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि अनुपस्थित रहने व विलंब से पहुंचने वाले डाक्टर से मांगा जायेगा स्पष्टीकरण 9 मई- फोटो -8- डुमरांव अनुमंडल अस्पताल के फर्श पर बैठे मरीज डुमरांव. अनुमंडलीय अस्पताल में भले ही रोस्टर बनें, डीएम व सिविल सर्जन को भेजा दिया जाए. लेकिन अस्पताल में पदस्थापित डाक्टर परंपरागत तरीके से ड्यूटी कर रहे हैं. गुरूवार को ओपीडी में 11 बजे तक कोई डाक्टर नहीं पहुंचे थे. हड्डी रोग विशेषज्ञ व आयुष डाक्टर तैनात थे. मरीजों की भीड अच्छी खासी रहीं. क्योंकि गुरूवार को परिवार नियोजन के तहत बंध्याकरण ऑपरेशन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रसव पूर्व जांच को लेकर महिलाओं सहित सामान्य मरीज पहुंचे से अस्पताल में भीड़ देखने को मिली. ओपीडी में डाक्टर नहीं रहने को लेकर अस्पताल पहुंचे लोगों ने उपाधीक्षक को तत्काल काल किया. आयुष डाक्टर ओपीडी में मरीजों को देखना शुरू किया, ताकि हो हंगामा न हो. बता दें कि गुरूवार रोस्टर के अनुसार डाॅ शिव कुमार चौधरी, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाॅ. सतीश कुमार, डाॅ सुमित सौरभ, पीटी अजय कुमार, डा. श्रूति प्रकाश की ड्यूटी थी. लेकिन डाॅ शिव कुमार चौधरी व डाॅ सतीश कुमार अनुपस्थित रहें. इनके अलावे अन्य डाक्टर आनन-फानन में 11 बजे के बाद पहुंचे. अस्पताल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट दो डाक्टरों ने योगदान किया है, दोनों डाक्टर का तीन-तीन दिन ड्यूटी है. गुरूवार को अस्पताल में भीड़ रहने के कारण महिला मरीज व उनके परिजनों को फर्श पर बैठना पड़ा. ऐसे निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने बैठने की व्यवस्था को लेकर निर्देशित कर चुके है, लेकिन अभी तक व्यवस्था नहीं हो सका. एसडीएम राकेश कुमार के निरीक्षण में डाक्टर अनुपस्थित थे. इसको लेकर एसडीएम ने उच्च अधिकारियों के साथ पत्राचार किया था. बावजूद व्यवस्था में बदलाव नहीं होने से मरीज व उनके परिजन अक्सर परेशान दिखते है. इस बाबत उपाधीक्षक डाॅ गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि अनुपस्थित रहने व विलंब से पहुंचने वाले डाक्टर से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें