Buxar News: आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल
शहर के शांतिनगर में शशिभूषण हत्याकांड के एक आराेपित काे नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
बक्सर
. शहर के शांतिनगर में शशिभूषण हत्याकांड के एक आराेपित काे नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसे जेल भेंज दिया गया. वहीं इस हत्याकांड के अन्य आराेपिताें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के गाजीपुर जिला के जाेगा मुसाहिब गांव के शशिभूषण राम अपने परिवार के साथ नगर के शांतिनगर मुहल्ला रहता था.पार्टी देने के बहाने घर से बुलाकर हुई थी शशिभूषण की हत्या
सरकारी जमीन रहने के कारण कुछ असामाजिक तत्वाें ने रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं मिलने पर पार्टी देने के बहाने घर से बुलाकर शशिभूषण की हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद शव अगले दिन रेलवे ट्रैक पर मिला. मृतक की पत्नी रीना देवी ने शशि यादव, अटल यादव, बिसमिल्ला खां समेत अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी थी. शुक्रवार की शाम टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हत्या के एक आराेपित बिसमिल्ला खां काे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद आराेपी काे जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार हत्या प्रेम-प्रसंग में की गयी थी. वहीं टाउन थानाध्यक्ष मनाेज कुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आराेपिताें की गिरफ्तारी काे लेकर प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है