15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर,दियारा के इलाकों में चलाया सघन वाहन जांच अभियान

कसभा चुनाव भयमुक्त व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने चौकसी बढा दी है. एक जून को होने वाला लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना है

सिमरी. लोकसभा चुनाव भयमुक्त व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने चौकसी बढा दी है. एक जून को होने वाला लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना है. विधि व्यवस्था में चूक न हो इसे लेकर प्रखंड की सभी सीमांत एवं सीमा आरंभ पर पुलिस चेक पोस्ट बनायी गयी है. जहां हर समय पुलिस बल की तैनाती है. संदिग्ध लोगों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है. इसी कडी में शुक्रवार को तिलक राय के हाता ओपी क्षेत्र अंतर्गत सूदूर दियारा के इलाका में विभिन्न जगहों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा एवं अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय ने सिमरी थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता व तिलक राय के हाता ओपी पुलिस के साथ सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इसमें मुख्य रूप से वाहन के कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन इंश्योरेंस, वाहन प्रदूषण सर्टिफिकेट की सघन जांच की गई. हर आने जाने वाले वाहन चालकों का सघन जांच की गई. दियारा के इलाका में प्रशासनिक गतिविधियां देख कर लोगों में हडकंप मच गया. प्रशासन द्वारा लोगों को यातायात नियम का पालन करने को कहा गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस संदर्भ में बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. वहीं अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय ने बताया की लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सीमाओं पर जांच की जा रही है. आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. लोकसभा चुनाव को लेकर चली सघन वाहन चेकिंग अभियान डुमरांव. शुक्रवार को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र कृष्णाब्रह्म चौक अंडर पुलिया के पास लोक सभा चुनाव को लेकर सघन वाहन चेकिंग व तलाशी अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान आधा दर्जन बाइक पकड़ी गयी. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पटना बक्सर एन एच 922 के स्थानीय थाना क्षेत्र के कृष्णाब्रह्म चौक स्थित अंडर पास पुलिया के नीचे शुक्रवार को लोक सभा चुनाव को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ताकि आपत्ति जनक सामान की आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें