Buxar News: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Buxar News: जिले में सीएम के प्रगति यात्रा को लेकर तैयारी जोर शोर से जारी है. जिससे नगर के साथ ही जिले की प्रगति का झलक प्राप्त हो सके.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:52 PM
an image

बक्सर. जिले में सीएम के प्रगति यात्रा को लेकर तैयारी जोर शोर से जारी है. जिससे नगर के साथ ही जिले की प्रगति का झलक प्राप्त हो सके. इस क्रम में नगर परिषद नगर के गोलंबर स्थित अतिक्रमणकारियों पर सोमवार को अपराहन में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस क्रम में गोंलंबर पर सड़क के किनारे अस्थायी दुकानें झोंपड़ी में लगायी गयी थी. जिसे जेसीबी के माध्यम से सोमवार को अपराहन में तोड दिया गया. इस दौरान गोलंबर पर काफी अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. अतिक्रमण मुक्ति अभियान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान गोलंबर स्थित जासो रोड, मेन रोड, गोलंबर टर्निंग प्वाइंट, वीर कुंवर सिंह सेतु रोड एवं फोरलेन रोड में कायम अतिक्रमण को हटाया गया. सड़क के किनारे अस्थायी रूप से दुकानें बनाकर वर्षों से चलाया जा रहा था. जिससे जासो रोड मोड़ पर वाहनों के संचालन में भी परेशानी का सामना करना पड़ता था. चौड़ी सड़क का अतिक्रमण कर संकीर्ण कर दिया गया था. जिससे वाहनों को मुख्य सड़क से जासो रोड में मुड़ने में परेशानी होती थी. इस दौरान अस्थाई रूप से सड़क के किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए झोपड़ी नुमा दुकानों को जेसीबी के सहारे हटाया गया. जिससे अतिक्रमण के कारण संकीर्ण हो चुकी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराकर उसके मूल स्वरूप में लाया जा सके. इस संबंध में नगर परिषद बक्सर कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि फिलहाल गोलंबर पर अतिक्रमण कर अस्थाई दुकानें बना लिया गया था. जिससे सड़क काफी संकीर्ण हो गया था. वाहनों के संचालन के साथ ही अन्य परेशानियां हो रही थी. जिसे हटवाया गया. इसके साथ ही उन्हें दुबारा दुकानें नहीं लगाने की चेतावनी भी दी गई है. दुबारा दुकानें लगाने पर जुर्माना वसूली की चेतावनी भी दी गई है. इसके साथ ही बताया कि अतिक्रमण मुक्ति अभियान प्रतिदिन चलेगा. गोलंबर से रामरेखाघाट तक अभियान चलाया जाएगा. इस क्रम में मंगलवार को भी अभियान चलाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version