Buxar News: जाम रहित नगर को रखने का प्रशासनिक निर्देश फेल

Buxar News: जाम के कारण शनिवार को नगर के साथ ही राष्ट्रीय उच्च पथ पर आम से खास परेशान रहे. सर्वाधिक परेशानी इंटर के परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को उठानी पड़ी

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:58 PM

बक्सर

. जाम के कारण शनिवार को नगर के साथ ही राष्ट्रीय उच्च पथ पर आम से खास परेशान रहे. सर्वाधिक परेशानी इंटर के परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को उठानी पड़ी. एनएच-922 पर जाम के साथ ही नगर में भी गंभीर जाम की स्थिति कायम सुबह में ही गंभीर हो गयी थी. जिसके कारण डुमरांव क्षेत्र से जिला मुख्यालय में बनाये गये केंद्रों पर पहुंचने में परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पटना बक्सर फोरलेन में सिंगल लेन की बजाय शनिवार को वाहनों का तीन लेन लगा रहा. जिसके कारण दो पहिया वाहनों को भी संचालित होने में परेशानी का सामना करना पड़ा. सर्वाधिक परेशानी चुरामनपुर से बक्सर गोलंबर के बीच उठानी पड़ी. बक्सर पटना लेन में भी शनिवार को जाम की स्थिति कायम रही. नगर में ट्रैफिक व्यवस्था काफी गंभीर बनी रही. वहीं पहले ही दिन नगर को जाम मुक्त रखने की प्रशासन के निर्देशों की हवा निकल गयी. राष्ट्रीय उच्च पथ पर जहां खोली मिला वहीं से परीक्षार्थी निकलकर भागते नजर आये. इस क्रम में परीक्षार्थी अपने दो पहिया वाहनों को कई जगहों पर डिवाइडर को भी पार करते नजर आये. जिससे वे समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके. शनिवार को पटना से बक्सर एवं बक्सर से पटना दोनों लेन में जाम होने के कारण लोगों को परेशानी का ज्यादा सामना करना पड़ा. एंबुलेंस से लेकर सामान्य व खास सभी को प्रभावित होना पडा. सर्वाधिक परेशानी इंटर के परीक्षार्थियों को उठानी पड़ रही है. समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को काफी आपा धापी करनी पड़ी. जहां से जगह मिला निकल कर भागने में परीक्षार्थी जुटे रहे. वहीं बड़े वाहनों वाले परीक्षार्थी वाहन छोड़कर पैदल ही भागते नजर आये. प्रशासन का परीक्षा को लेेकर जाम रहित नगर बनाये रखने की ट्रैफिक विभाग को निर्देश की पहले ही दिन हवा निकल गयी.

एक की बजाय तीन लेन में दिखे वाहन

प्रशासन के द्धारा जाम से नगर व जिले वासियों को निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ-922 पर एक लेन में वाहनों का संचालन के लिए निर्देश जारी है. वहीं नगर में बालू लदे वाहनों का संचालन पर भी रोक लगाई गई है. लेकिन इन दोनों निर्देशों का पालन शनिवार को नहीं दिखा. जिसके कारण पटना-बक्सर एवं बक्सर-पटना लेन दोनों लेन में ही काफी गंभीर ट्रैफिक समस्या बनी रही. वहीं नगर में भी बालू वाले वाहनों ने खुला डाला की बजाय उपर से तिरपाल से बांधकर बालू की ढुलाई अभी भी जारी रखा है. जिसके कारण नगर को जाम से निजात नहीं मिल रहा है.

जाम के आगे हलकान रहे तैनात पुलिस अधिकारी व जवान

जाम से निजात दिलाने के लिए गोलंबर के साथ ही नगर के अहिरौली मोड़ पर पुलिस जवानों की तैनाती दिखी. लेकिन जाम के गंभीर होने के कारण वे भी लाचार दिखे. भीड़ के बीच रह-रह कर पहुंच रहे एंबुलेंसों को भी जगह नहीं मिल रही थी. गोलंबर से चुरामनपुर तक बक्सर पटना लेन में काफी ट्रकों के अपने पटना-बक्सर लेन में प्रवेश करने के लिए खड़े दिखे. जिससे भी जाम की स्थिति दिख रही है. वहीं छोटे वाहनों, यात्री वाहनों का संचालन केवल एक लेन बक्सर पटना लेन से होने के कारण तथा इस बीच सड़क पर खडे वाहनों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच ट्रैफिक विभाग की दो वाहनों पर सवार ट्रैफिक अधिकारी केवल जाम के बीच सड़क को खाली करने एवं चलते रहने का निर्देश माइकिंग करने तक ही सीमित दिखा.

टैफिक व्यवस्था दिखा फेल

नगर में जाम से परीक्षार्थियों के साथ ही नगर के लोगों को ट्रैफिक व्यवस्था जाम रहित देने में विफल दिखा. अपने वाहनों में सफर करते व सड़क पर जाम में पहुंच उसे हटाने की बजाय व कार्य योजना बनाने की बजाय केवल चलते रहने का निर्देश माइकिंग करते रहने तक ही सीमित है. नगर में जाम से निजात के लिए ट्रैफिक का कोई कार्य योजना नहीं दिख रही है. जिससे नगर वासियों व परीक्षा के लिए पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को बेहतर ट्रैफिक सुविधा दिलाई जा सके.

बाईपास रोड में दोपहर में ही सड़क पर निर्माण कार्य से आवागमन हुआ प्रभावित

एक तरफ प्रशासनिक स्तर पर इंटर की परीक्षा को देखते हुए जाम रहित नगर को बनाये जाने का निर्देश दिया गया है. वहीं सरकारी उपक्रम पीडब्ल्यूडी के द्धारा नगर के पाईपास रोड में दोपहर में मरम्मती का कार्य किया जाने लगा. जिससे बाईपास रोड मे पैदल चलना भी सड़क पर मुश्किल हो गया. दिन में कार्य कराये जाने के कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया. जिससे भी प्रभावित इंटर के परीक्षार्थियों के साथ ही आम नगर वासियों को उठानी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version