Loading election data...

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर होगी प्रशासनिक टीम

क जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 9:45 PM

बक्सर. एक जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी. बैठक में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार उपस्थित रहे. बैठक में लोकसभा चुनाव के मतदान केन्द्रवार कम मतदान प्रतिशत केंद्रों के लिए क्रियान्वित माइक्रो प्लान बनाते हुए ज्यादा से ज्यादा स्वीप गतिविधियों कराते हुए मतदाताओं को मतदान देने के लिए प्रेरित करने को कहा गया. साथ ही न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिये आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मतदाताओं को प्रत्येक मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जा रही सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (AMF) के बारे में प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया. जिसमें पेयजल, शेड, व्हीलचेयर, वेटिंग रूम, क्यू प्रबंधन इत्यादि के बारे में भी बताने का निर्देश दिया गया. साथ ही निर्वाचन कार्य हेतु आने वाले अर्द्धसैनिक बलों के आवासन हेतु चिन्हित विद्यालय भवनों में पेयजल, शौचालय, स्नानगार इत्यादि से संबंधित कमियों को दुरुस्त करने के लिये प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रशासनिक टीम बनाने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिस मतदान केंद्र पर पिछले लोक सभा आम निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्र को चिन्हित कर वहां के मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने को कहा गया. बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची को मतदाताओं के बीच ससमय वितरण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही वितरण किये गये मतदाता पर्ची की जांच रैण्डम रूप से चौकीदार से कराने का निर्देश दिया गया. मतदान के एक दिन पूर्व रैण्डम रूप से मतदान केन्द्र के आस पास रात्रि में जांच करने का निर्देश दिया गया. साथ ही क्यूआरटी मोटरसाईकिल टीम भी बनाने को कहा गया. मतदान प्रतिशत बढाने हेतु सेविका, सहायिका, आशा, जीविका दीदियों एवं विकास मित्र के माध्यम से अपने-अपने पंचायत अंतर्गत गांवों में जाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपमा सिंह, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच) बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version