Buxar News: अंचलाधिकारी की सख्ती के बाद भरियार बाजार से हटा अतिक्रमण
प्रखंड अंतर्गत चंदा पंचायत स्थित भरियार बाजार में मंगलवार को अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाया गया
चक्की. प्रखंड अंतर्गत चंदा पंचायत स्थित भरियार बाजार में मंगलवार को अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाया गया. इससे लोगों को बड़ी राहत मिली. मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर मंगलवार को अंचलाधिकारी श्रीमती संगीता कुमारी द्वारा भरियार बाजार से अतिक्रमण हटाया गया. इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ने कहा कि भरियार बाजार के दोनों तरफ से रोड गुजरता है. रोड के किनारे फुटपाथी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था. उन्होंने जानकारी दी कि अतिक्रमणकारियों को अंचल द्वारा बहुत पहले ही नोटिस जारी कर कहा गया था कि वे अतिक्रमण हटा लें. इसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया. उल्टे बहुत दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे शेड भी लगा दिया गया था. उसे भी प्रशासन द्वारा आज हटा दिया गया. हालांकि उन्होंने बताया कि कुछ लोगों का अतिक्रमण हटाया गया है, वहीं कुछ लोगों को चेतावनी दिया गया है कि वह अपना अतिक्रमण जल्द से जल्द हटा लें. जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा उसको भी जल्द से जल्द प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा. इस दौरान मौके पर चक्की थाना प्रभारी संजय पासवान अपने दलबल के साथ मौजूद रहे. बताते चलें कि कृष्णाब्रह्म से भरियार बाजार होते हुए चक्की प्रखंड मुख्यालय जाने वाले रोड पर हर समय भरियार बाजार के सामने जाम लगी रहती है. भरियार बाजार में रोड सिमटने की वजह से आए दिन जाम लगने से ग्रामीण सहित राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि अब राहत मिल गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है