Buxar News: पार्टी के विचारधारा के साथ चलने वाले सभी मेरे हैं: भुवन

जो पार्टी के विचारधारा के साथ हैं. वो सभी मेरे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 10:01 PM

बक्सर .

जो पार्टी के विचारधारा के साथ हैं. वो सभी मेरे हैं. हम सभी अपने पूर्वजों के त्याग, बलिदान और समर्पण को याद रखते हुए और अधिक उर्जा के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में चारों की चारों सीटें एनडीए नेतृत्व की झोली में उालने का संकल्प लेते हैं. यह बातें बीजेपी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने अपने सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में कहीं. नगर के अम्बेडकर चौक स्थित श्याम उत्सव वाटिका पैलेस में जिले के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन का सम्मान सह अभिवादन समारोह कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया. आयोजन जिले के विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, ज्वाला सैनी, अजय भट्ट, अमित कुमार सिंह, प्रकाश राय, सविता देवी, धर्मेंद्र पांडेय के नेतृत्व में किया गया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन का सम्मान सह अभिवादन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया. तत्पश्चात सभी मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ा माला से जिला अध्यक्ष श्री भुवन का गर्मजोशी से स्वागत कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. अपने संबोधन के क्रम में जिला अध्यक्ष श्री भुवन ने कार्यक्रम में बक्सर विधानसभा के मंडल अध्यक्षों का बारी बारी से पुष्प माला और अंगवस्त्र से सम्मानित किया. भुवन ने कहा कि सबसे पहले मैं इस सभा में उपस्थित सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं. जिन्होंने मुझे सम्मानित करने का यह कार्यक्रम रखा है. उन्होंने ने कहा कि मैं भी आपके ही बीच का भुवन हूं. संगठन और पार्टी को चलाने के लिए एक सिस्टम के तहत पार्टी ने मुझे आज बक्सर का जिलाध्यक्ष बनाया है. आगे विधानसभा चुनाव है. पार्टी को हर एक निष्ठावान कार्यकर्ता की जरूरत है. इसलिए मैं हर एक कार्यकर्ता से मिल बैठ कर संगठन और पार्टी के हित के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हूं. भारतीय जनता पार्टी के बक्सर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे प्रदीप दुबे ने जिला अध्यक्ष की अहमियतता को बताते हुए कहा कि भुवन एक नेक और स्वच्छ छवि के एक सच्चे नेता हैं. इनके मार्गदर्शन में बक्सर भाजपा आने वाले चुनाव में जिले के चारों सीट जीत पर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य हम सभी करेंगे. स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह में मुख्य रूप से पूनम रविदास, निर्भय राय, इन्द्रलेश पाठक, अनिल कुमार पांडेय, संत कुमार सिंह, इन्द्रजीत बहादुर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह, मीना सिंह कुशवाहा, श्रीमन्नारायण तिवारी, इंदु देवी, दिलीप चन्द्रवंशी, सुधा गुप्ता, सुनील कुमार, अमित राय, सौरभ तिवारी, जयप्रकाश राय, राम विनोद राय, विन्धयाचल सिंह, रानी चौबे, धीरेन्द्र तिवारी, सतेन्द्र कुंवर, धनंजय राय, हिरामन पासवान, शतीष त्रिपाठी, प्रतिभा सिह, संध्या पाण्डेय, पुनीत सिंह, लक्ष्मण शर्मा, मिठाई सिंह, सुनील सिह, लक्ष्मण शर्मा, रमेश गुप्ता तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version