Buxar News: राहुल व निकेश को प्रथम, तो अमित व सारिका को मिला द्वितीय पुरस्कार

Buxar News: वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज स्थित सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 2025 कार्यक्रम आयोजित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 10:10 PM

डुमरांव. वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज स्थित सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 2025 कार्यक्रम आयोजित किया गया. वीकेएससीओए स्टार्टअप सेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम अंशुल अग्रवाल सहित एसडीएम राकेश कुमार, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, मनीषा झा, जीएम-डीआइसी बक्सर और एसोसिएट डीन कम प्रिंसिपल डॉ मो रेयाज अहमद भी उपस्थित रहे.

वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज स्थित सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि का स्वागत अंग वस्त्र और पौधे के साथ किया गया, इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित हुआ. कार्यक्रम स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने और युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम की शुरुआत में फैकल्टी इंचार्ज डॉ सीएस प्रभाकर ने स्टार्टअप बिहार नीति पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने स्टार्टअप सेल के बारे में विस्तार से बताया. इसके बाद, लाभार्थियों नीरज साहू और राहुल कुमार ने अपने अनुभव साझा किए. नीरज साहू ने अपनी कंपनी वर्टिकल फार्मिंग के बारे में बताया, जबकि राहुल कुमार ने अपने विचार परफेक्टस शू के बारे में चर्चा की. मुख्य अतिथि डीएम ने अपने आशीर्वाद भरे शब्दों से छात्रों को स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा, ’आप सभी युवा उद्यमी अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें. आपके पास अद्वितीय विचार और क्षमता है, जो आपको सफलता की ओर ले जायेगी. मैं आपको आशीर्वाद देता हूं कि आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें और अपने देश को गौरवान्वित करें’ कार्यक्रम के अगले चरण में, 14 अलग-अलग टीमों ने अपने विचारों और कार्यान्वयन के बारे में पिचिंग की. जूरी ने इनमें से सर्वश्रेष्ठ विचारों को पुरस्कृत किया. जिनमें राहुल कुमार और निकेश रंजन ठाकुर को प्रथम पुरस्कार, अमित कुमार और सारिका को द्वितीय पुरस्कार और प्रताप कुमार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version