प्रशासनिक मदद नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क

रविवार की देर शाम प्रखंड मुख्यालय स्थित चौसा महादेवा घाट के पास गंगा नदी में मछली मारने गए नाव से गिरकर नदी में डूबे किशोर का शव 24 घंटे बाद भी नहीं मिला

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 10:07 PM

चौसा. रविवार की देर शाम प्रखंड मुख्यालय स्थित चौसा महादेवा घाट के पास गंगा नदी में मछली मारने गए नाव से गिरकर नदी में डूबे किशोर का शव 24घंटे बाद भी नहीं मिला. घटना के 12घंटे बाद भी प्रशासनिक मदद नहीं मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों के द्वारा सोमवार की सुबह महादेवा घाट के पास चौसा-बक्सर हाईवे को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके चलते उक्त हाईवे पर घंटों परिचालन बंद रहा. बतादें कि रविवार की देर शाम चौसा महादेवा घाट पर मछली मारने गए चौसा मल्लाह टोली निवासी बबन चौधरी का पुत्र अमित कुमार नाव गिरकर से गिरकर डूब गया. जिसकी स्थानीय स्तर पर मछुआरों ने देर रात खोज की गई. जबकि, सोमवार की सुबह भी स्थानीय लोगों द्वारा डूबे किशोर का पता लगाया जाता रहा मगर, इस खोजबीन में प्रशासन द्वारा कोई मदद न की गई. चौसा सीओ आरती कुमारी का कोई अता -पता भी नही चल पाया. सोमवार को सुबह आठ बजे तक प्रशासन का यही रवैया रहने से परिजनों का सब्र का बांध टूट गया. और आक्रोशित परिजन व ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ चौसा बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. सड़क जाम की सूचना पर घटना स्थल पर मुफस्सिल थाना प्रभारी चन्दन झा पहुंचे, लेकिन, वह भी उन्ही स्थानीय गोताखोर के भरोसे रहे. जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो चौसा बक्सर मार्ग को जाम कर दिया. जिसके बाद मुफस्सिल पुलिस द्वारा जाल की व्यवस्था कराने में जुट गई. मौके पर सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा और डीएसपी धीरज कुमार भी पहुंचे और शव को खोजने में हर संभव प्रयास के आश्वासन के बाद आक्रोशित जाम से हटे. हालांकि घटना के 24घंटे बीत जाने के बाद भी शव का पता नहीं चल पाने से परिजन व ग्रामीणों में काफी असंतोष कायम है. वहीं प्रशासन द्वारा शव की खोज अभी जारी है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी चंदन कुमार झा ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा तीन बजे एसडीआरएफ की दो टीम चौसा महादेवा घाट भेंजी गई. एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा गंगा नदी में लापता किशोर के शव को खोजने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. 24घंटे बाद भी अभी तक शव नहीं मिल पाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि एसडीआरएफ टीम शव का पता लगाने हेतु नदी में लगातार प्रयास कर रही है. टीम सदस्यों का कहना है कि नदी की गहराई 40फीट निचे तक होने के चलते परेशानी उठानी पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version