धूमधाम से मना नगर पंचित काली मंदिर का वार्षिकोत्सव
रविवार को नगर पंचित बड़ी काली मंदिर का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से आयोजित हुआ.
डुमरांव. रविवार को नगर पंचित बड़ी काली मंदिर का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से आयोजित हुआ. अहले सुबह से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का आवागमन जो शुरू हुआ, देर रात तक राजगढ़ चौक से मंदिर तक जाने वाली सड़क एवं मंदिर परिसर गुलजार रहा. अहले सुबह मंदिर परिसर में श्रद्धालु एकहत्थी (एक हाथ से उठा हुआ आटा) प्रसाद लेकर पहुंच चढ़ाया. उसके बाद दोपहर तक विधिवत पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा. मंदिर परिसर और राजगढ़ तक पहुंच पथ श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा. राजगढ़ चौक से मंदिर पहुंचने के लिए जगह-जगह जाम की समस्याओं से गुजरना पड़ा. ऐसे पैदल 20 से 25 मिनट लगते हैं. लेकिन वार्षिकोत्सव पूजन को लेकर मंदिर पहुंचने में लोगों को आधा घंटा समय लग रहा था. दुपहिया वाहन शहीद मर्द प्रशासन के द्वारा रोक दिया जा रहा था. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. मंदिर परिसर के बाहर भी मंदिर समिति द्वारा मंदिर व बाहर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जो आकर्षण का केंद्र था. मंदिर परिसर के बाहर जगह बदलकर डिज्नीलैंड लगा था. क्योंकि हर वर्ष पुराने जगह पर जल जमाव हो जाता था. मंदिर के मुख्य गेट के बाहर सैकड़ों दुकानें लगी रही, ज़हां लोगों ने खरीदारी करते हुए चाट-समोसे का आनंद लिया. माता के दर्शन के बाद बच्चें परिजनों से डिज्नीलैंड की ओर ले जाना नहीं भूल रहे थे. राजगढ़ चौक, जंगल बाजार, टेढ़ी बाजार, शक्ति द्वार, शहीद मर्द, प्राथमिक विद्यालय टेढ़ी बाजार शहीद मंदिर व मंदिर के पुल के पास महिला-पुरुष पुलिस बल मजिस्ट्रेट के साथ तैनात रहे. इस वर्ष नगर परिषद द्वारा शहीद मर्द से लेकर मंदिर पुलिया तक पीसीसी सड़क निर्माण होने से श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हुआ. बड़ी काली मंदिर के दर्शन के बाद श्रद्धालु राजगढ़ चौक स्थित विशालकाय काली मंदिर का दर्शन के बाद श्रद्धालु राजगढ़ स्थित विशालकाय काली मंदिर का श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मात्था टेका. इस मंदिर को भी आर्कषक ढ़ग से सजाया गया था. राजगढ़ चौक पर भी मेलामय नजारा देखने को मिला. मेला में ध्वनि विस्तारक यंत्र से समय-समय पर श्रद्धालुओं को सूचना प्रेषित किया जा रहा था. वार्षिक उत्सव को लेकर बाजार में ग्राहकों की संख्या कम देखने को मिली, तो दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते दिखे. मेला में स्वास्थ विभाग की टीम भी तैनात दिखी. मंदिर परिसर में मंदिर समिति के लोग तत्पर दिखें. जंगल बाजार में ई रिक्शा व अन्य वाहनों के आवागमन से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मंदिर के पीछे अकालुपुर सहित अन्य गांवों से आने वाले श्रद्धालुओं को जर्जर सड़क से गुजरना पड़ा. एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, अंचलाधिकारी समन प्रकाश, बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी व पदाधिकारी मेले पर नजर बनाए हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है