15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शनिचरा ब्रह्मबाबा वार्षिक पूजा श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

राज हाइस्कूल के सामने शनिचरा ब्रह्म बाबा का वार्षिक पूजन बडे ही धूम-धाम से संपन्न हुआ

डुमरांव. राज हाइस्कूल के सामने शनिचरा ब्रह्म बाबा का वार्षिक पूजन बडे ही धूम-धाम से संपन्न हुआ. वार्षिक पूजनोत्सव में दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. तुरहा समाज द्वारा आयोजित इस पूजनोत्सव पर माहौल मेलामय हो गया. वर्षों से इस आयोजन में तुरहा समाज द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना किया. इस समाज के महिला-पुरूषों द्वारा कच्ची मिट्टी से निर्मित खिलौने शनिचरा ब्रह्म बाबा को अर्पित किया गया. अपने घरों में खिलौना बनाकर समाज के लोग गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिसर पहुंच विधि पूर्वक पूजा-अर्चना के साथ बाबा के चरणों में अर्पित किया. सड़क के दोनों किनारे लगे चाट-जलेबी, खिलौना की दुकानों पर देर शाम भीड़ लगी रही. मंदिर से माडल थाना के समीप बस स्टैंड तक दुकान लगी रही. बता दें कि मुख्य पथ के किनारे ब्रह्म बाबा का मंदिर होने से वाहन चालकों के आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन पुलिस बल लगातार वाहनों पर नजर रखें रहें, ताकि जाम नहीं लगें. आयोजक मंडल द्वारा श्रद्धालुओं को रात्रि समय आवागमन में परेशानी न हो, इसके लिए सड़क किनारे लाइट की व्यवस्था किया गया था. बताते चलें प्रत्येक भादों के प्रथम शनिवार को वार्षिक पूजनोत्सव बड़े ही धुम-धाम से होता है. समिति श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर आवागमन वाले मार्ग पर लाइटिंग की व्यवस्था के साथ ध्वनि विस्तार यंत्र से लगाया गया था. मौके शनिचरा बाबा पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों की सराहनीय भूमिका रहीं.थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत लगातार मेला पर नजर रखे हुए थे. पुलिस बल भी मंदिर व मेला में तैनात रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें