बक्सर. डीडीयू- पटना रेलमार्ग पर गत दिनों दो आरपीएफ जवानों प्रमोद कुमार सिंह और जावेद खां की बाडमेर- गुहावटी एक्सप्रेस में हत्या कर शव गहमर और भदौरा स्टेशन के बीच बकैनियां गांव के समीप रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिए जाने के मामले में शामिल एक और शराब तस्कर करे गहमर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शराब तस्कर डीडीयू से पटना सुबह मेमो सवारी ट्रेन में सफर करते गहमर स्टेशन पर धर दबोचा गया. जो पटना जिला के खगौल थाना के 19 नीमताला रोड रोड छोटी खगौल निवासी 27 वर्षीय रवि कुमार बताया जाता है. गिरफ्तार अपराधी के पिता के नाम धर्मेंद्र प्रसाद बताया जाता है. गहमर थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार रवि कुमार भी दोनों आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में अभियुक्त हैं. जिसकी तलाश यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस कर रही थी. अब तक इस मामले में कुल पांच शराब तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं. घटना में कुल 13 शराब तस्करों का नाम सामने आया है. गत दिनों यूपी एसटीएफ के गिरफ्त में आ चुके गिरफ्तार शराब तस्कर पंकज कुमार, प्रेमचंद वर्मा, विनय कुमार और पुलिस मुठभेड़ में घायल ट्रैकमैन विलीन्द्र कुमार ने स्वीकार कर लिया है कि डीडीयू से बिहार जाने वाली बिना स्कॉट वाली ट्रेनों में शराब छिपाकर तस्कर के लिए लाया जाता है. 19 अगस्त को चंदौली जिला के अलीनगर से भारी मात्रा में शराब खरीदकर उसे बाडमेर- गुहावटी एक्सप्रेस से बिहार लाया जा रहा था. जिस पर इस ट्रेन में सफर कर रहे आरपीएफ के आरक्षी प्रमोद कुमार और जावेद की पड़ गयी, और उन दोनों लोगों से शराब तस्करों की मारपीट होने लगी. जिस कारण गिरफ्तार सभी चारो आरोपी ने अपने नौ अन्य साथियों के साथ उनकी हत्या कर डीडीयू-पटना रेलमार्ग के गहमर और करहिया स्टेशन के समीप बकैनिया गांव के पास रेलवे ट्रैक् के किनारे फेंक दिया. जिनकी शव 20 अगस्त की सुबह बरामद की गयी.यूपी एसटीएफ इस मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में लगी है. ये सभी आरोपी पटना जिला के रहने वाले हैं. जिसने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार अभियुक्त विलीन्द्र कुमार डीडीयू-प्रयागराज रेल मार्ग पर स्थित नारायनपुर में ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत है. जो पटना जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी बाजार के रहने वाले महेन्द्र चौधरी का पुत्र बताया जाता है. जबकि पंकज कुमार पटना जिला के खगौल थाना के 8वीं रोड नंबर 19, नेउरा कॉलोनी मकान नंबर 87 निवासी सालिक राम का पुत्र बताया जाता है. वही शराब तस्कर प्रेमचंद वर्मा भी पटना जिला के ही बिहटा थाना के भगवतीपुर निवासी वीरेंद्र वर्मा का बेटा है. जबकि विनय कुमार भी पटना जिला के जानीपुर थाना के जानीपुर निवासी स्व. राज प्रसाद निवासी का पुत्र बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है