शहर के सभी 42 वार्डों में हो रहा है पीसीसी और नाले का निर्माण बक्सर. शहर के सभी 42 वार्डों में इन दिनों टेबल टेंडर के आधार पर पीसीसी व नाले का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. प्राक्कलन बोर्ड हर हाल में लगाना होगा. बिना प्राक्कलन बोर्ड के बनाये गये पीसीसी रोड व नाला के संबंध में जेइ और एइ से जवाब तलब किया गया है. यह कहना है कि बक्सर नगर परिषद के इओ आशुतोष कुमार गुप्ता का. उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार ही निर्माण कार्य कराया जाना है. जेइ और एइ यदि प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगायेंगे तो वे लोग अपनी जिम्मेदारी समझेंगे. जेइ की मनमानी से शहर में कार्य पर सवाल खड़ा हो रहा है. गौरतलब है कि शहर के सभी वार्डों में धड़ल्ले से पीसीसी व नाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. शहरवासियों की माने तो निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. अधिकांश निर्माण कार्य पूरा भी कर लिया गया, मगर निर्माण कार्य की लागत से संबंधित कोई प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाया गया है. नाम नहीं छापने की शर्त पर कई संवेदकों ने कहा कि 33 से लेकर 45 प्रतिशत कमीशन नगर परिषद कार्यालय को दिये जाने के बाद ही पीसीसी व नाला का निर्माण कार्य आवंटित हो रहा है. यह बात खुद नगर परिषद के ब्रांड अंबेसडर डॉ श्रवण कुमार तिवारी भी स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि बक्सर को छोड़ कर अन्य जगहों पर नगर परिषद के ब्रांड अंबेसडर को भी कमीशन पहुंचता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है