फाइल- 3- अंतरराष्ट्रीय पहलवान बने बिहार कुश्ती टीम के कोच, लोगों में खुशी की लहर

अंतरराष्ट्रीय पहलवान बने बिहार कुश्ती टीम के कोच, लोगों में खुशी की लहर

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 5:16 PM

14 अगस्त- फोटो- 2-अविनाश पहलवान का फाइल फोटो चौसा. नगर पंचायत चौसा के स्टेशन निवासी अंतरराष्ट्रीय पहलवान अविनाश कुमार का चयन बिहार कुश्ती टीम का कोच बनाया गया है. हरियाणा के रोहतक में 16 से 18 अगस्त 2024 तक होनेवाले अंडर 23 सीनियर फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन एवं वूमेन कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बिहार कुश्ती टीम का कोच के रूप में चयन हुआ है. अविनाश पहलवान सर्विसेज टीम (ऑर्मी, नेवी, एयरफोर्स) तीनों सेनाओं के कंडीशनर कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं. इससे पहले भी अविनाश ने देश का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2019 में कर चुके हैं. इस उपलब्धि को लेकर पूरे बिहार राज्य में खुशी का माहौल है. बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह, बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष विशाल सिंह, बक्सर कुश्ती संघ अध्यक्ष अशोक यादव एवं अविनाश के छोटे भाई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी बक्सर कुश्ती संघ के सचिव विकास राज, भारतीय कुश्ती पद्धति बिहार प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष अरुण पहलवान, रिजवान खां, पप्पू शेख़, मुस्तफा अंसारी, टुनटुन पांडेय, काजू मिश्रा, चंदन चौधरी, शैलेश कुशवाहा, गोलू दुबे, छोटेलाल चौधरी, रामबाबू कुमार, कृष्णा गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version