फाइल- 8- 9 जून- फोटो-6- स्टेशन के बाहर सड़क के बीचोंबीच खड़े ऑटो बक्सर. बक्सर स्टेशन परिसर के बाहर बेतरतीब ढंग से ऑटो खड़ा कर दिये जाने के कारण यहां हमेशा जाम लगा रहता है. जिस कारण विभिन्न ट्रेनों से उतरे यात्रियों समेत ट्रेन पकड़ने वाले लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ता है. जाम के कारण यात्रियों और ऑटो चालकों के बीच आयेदिन हो-हंगामा भी होते रहता है. यात्रियों की माने तो ऑटो चालक स्टैंड में वाहन न खड़ा कर स्टेशन परिसर के बाहर बीच सड़क पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं. बबलू यादव, मनोज राय, पंकज मिश्रा ने बताया कि टेम्पो चालको की मनमानी कम नंही होने के कारण यहा हर समय जाम का नजारा कायम रहता है. जो कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते हमेशा राहगीर व अन्य वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस जाम से परेशानी झेल रहे राहगीरों ने बताया कि कि टेम्पो चालक बीच सङक पर ही अपने वाहनों को तितर-बितर करके खड़ा कर देते हैं. जिसके चलते हमेशा जाम लग जाता है और परेशानियों का सामना करना पङता है. लोगों ने बताया कि ऑटो चालकों की मनमानी के कारण ट्रेंने छूट जाती हैं. वही स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस समस्या के वजह से बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पङती है. जबकि यह सड़क हमेशा व्यस्त रहता है. बताया जाता है कि जब रेलवे के अधिकारियों का आगमन होने को होता है तो उस दिन स्टेशन के बाहर एक भी ऑटो नहीं दिखता है. इधर इस बाबत आरपीएफ इंसपेक्टर दीपक कुमार ने कहा कि समय-समय पर ऑटों चालकों के खिलाफ कानून कार्रवाई भी किया जाता है. मगर इसके बावजूद भी इनके आदत में सुधार नहीं हो रहा है. लिहाजा इनके खिलाफ मजबूरन सख्त निर्णय लेना होगा. नौनिहालों के हाथ में स्टेयरिंग स्टेशन रोड से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से लेकर बलिया जाने वाले ऑटो चालक में अधिकांश नौनिहाल है. अधिकांश ऑटों कम उम्र के बच्चे चलाते मिल जायेंगे. जिसकी जांच कभी भी परिवहन विभाग नहीं करता है. जबकि इन नौनिहालों के हाथों में ऑटो का स्टेयरिंग होने के कारण आयेदिन किराया को लेकर भी राहगीरों से तू-तू, मैं-मैं होते रहता है. किसी भी ऑटो पर किराया से संबंधित रेट चार्ट नहीं चस्प रहता हैं. जिस कारण ऑटो चालक यात्रियों से मनमाना किराया भी वसूलते है. किराये को लेकर यात्रियों ने कई बार शासन-प्रशासन ने लिखित शिकायत भी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है