हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व मुखिया का अपहरण कर 50 हजार लूटा

Buxar News पुलिस के खौफ से बेखौफ अपराधियों ने शहर के अति व्यस्ततम इलाके की भीड़भाड़ वाली सड़क से पूर्व मुखिया का अपहरण कर उनसे 50 लाख रुपये लूट लिया

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 10:09 PM

बक्सर. पुलिस के खौफ से बेखौफ अपराधियों ने शहर के अति व्यस्ततम इलाके की भीड़भाड़ वाली सड़क से पूर्व मुखिया का अपहरण कर उनसे 50 लाख रुपये लूट लिया. यह घटना सोमवार की दोपहर के करीब दिनदहाड़े टाउन थाना से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर मेन रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सदर प्रखंड की बोक्सा पंचायत के पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह के साथ घटी. पीड़ित पूर्व मुखिया द्वारा इसकी शिकायत नगर थाना में कर दी गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि पूर्व मुखिया अरुण सिंह शहर के मेन रोड बक्सर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी किए और झोला में लेकर गांव लौटने के लिए मेन रोड के रास्ते पैदल ही चल दिए. इस बीच वे बैंक शाखा व टाउन थाना के बीच ज्योंही पहुंचे पीछे से एक कार आई और उनके बगल से सट गई. वे कुछ समझते ही इससे पहले ही कार का गेट खोल एक व्यक्ति निकला और उन्हें कार के अंदर धकेल दिया और अंदर बैठा व्यक्ति हथियार सटा दिया. जिससे वे भयभीत होकर सहम गए. इसके बाद ड्राइवर कार को मोड़ दिया और गोलंबर होते हुए एनएच-922 के रास्ते उन्हें दलसागर के पास ले गए तथा रविकांत मेमोरियल बीएडी कॉलेज के रास्ते में ले जाकर झोला समेत उनका पैसा लूट लिए और धमकी देते हुए पुराना भोजपुरी की ओर कार लेकर फरार हो गए. इस दौरान कार में हथियार दिखाकर उन्हें गोली मारने की धमकी भी दे रहे थे. जिससे वे बुरी तरह सदमे में आ गए थे. अपराधियों के जाने के बाद वे किसी तरह ऑटो पकड़कर बक्सर शहर में पहुंचे और अपनी दुखड़ा सुनाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version