10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेढ़की पुल के समीप ऑटो व पुलिस वाहन में टक्कर, आधा दर्जन से अधिक जख्मी

एनएच-120 टेढ़की पुल के समीप मुरार थाने की पुलिस वाहन महिला श्रद्धालुओं से भरी ऑटो की सीधी टक्कर में पुलिस जीप चालक समेत आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये

डुमरांव र. विवार को एनएच-120 टेढ़की पुल के समीप मुरार थाने की पुलिस वाहन महिला श्रद्धालुओं से भरी ऑटो की सीधी टक्कर में पुलिस जीप चालक समेत आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. जख्मियों में एक महिला की हालत गंभीर है, जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. अन्य जख्मी इलाजरत है. ऑटो सवार महिलाएं नावानगर के अतिमी मोड़ के पास स्थित शीतला धाम देवी मंदिर से दर्शन-पूजन कर लौट रही थी. जख्मियों में भोजपुर जिले के गुड़ी सरैया निवासी बबीता देवी पति जितेन्द्र कुमार यादव, आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी बेदामो कुंवर पति स्व शिवनारायण यादव, बड़हरा आरा की अनिता देवी, पति सरोज राय, बिहिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव की लीलावती देवी पति मनमन यादव, सिमरी थाना क्षेत्र के निमौआ गांव निवासी पूनम देवी, पति उपेन्द्र प्रसाद, बड़का गांव मानसिंह पट्टी गांव की कांति देवी, पति रामभजन पाल के अलावे टेम्पो चालक वासुदेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आथर गांव निवासी मो. साहब, पिता रोजा मियां शामिल है. वही पुलिस जीप चालक संतोष कुमार व बबीता गंभीर रूप से जख्मी है. प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार घटना के दौरान दोनों वाहनों की स्पीड बहुत अधिक थी, दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए है. स्थानीय पुलिस व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद डुमरांव सहित मुरार व कोरान सराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि पुलिस वाहन अपने साइड से ही जा रही थी. टेढ़की पुल से आगे विपरीत दिशा से आ रही यात्रियों से भरी ऑटो से उसकी टक्कर हो गई. पुलिस की तत्परता से जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा दिया गया. थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस टीम भेज घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें