Loading election data...

UP से पंचकोसी मेला जाने के दौरान बक्सर में ऑटो पलटा, 11 श्रद्धालु घायल, एक की मौत

UP के गाजीपुर जिला के पचोखर गांव से 10 महिलाएं और एक पुरुष ऑटो में सवार होकर बक्सर में पंचकोसी मेले का अंतिम पड़ाव चरित्रवन बक्सर जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

By Radheshyam Kushwaha | November 24, 2024 5:52 PM

Bihar News: बक्सर जिल के चौसा रोड पर बारा मोड़-यादव मोड़ के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो में सवार 11 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल बक्सर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान खरपतू गुप्ता (55 वर्ष) के रूप में की गयी है, जो UP के पचोखर गांव का बताया जाता है.

चौसा में ऑटो पलटने से 11 श्रद्धालु घायल

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के पचोखर गांव से 10 महिलाएं और एक पुरुष ऑटो में सवार होकर बक्सर में पंचकोसी मेले का अंतिम पड़ाव चरित्रवन बक्सर जा रहे थे. तभी उक्त घटनास्थल के पास बक्सर-चौसा मुख्य मार्ग पर ऑटो चालक ने तेज रफ्तार के चलते वाहन पर नियंत्रण खो दिया और ऑटो सड़क पर पलट गया. दुर्घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. डायल 112 और मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

Also Read: Bihar Crime News: शिवहर में पुलिस और शराब कारोबारियों के बीच मुठभेड़, पुलिस कर्मी समेत दो को लगी गोली

घटना में एक की मौत

हालत गंभीर होने पर सभी को बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान खरपतू गुप्ता की मौत हो गई. इस घटना में गंभीर रूप से घायल चार महिलाओं की पहचान राधिका कुमारी, राधिका शर्मा, रामकुमारी देवी, और उषा देवी के रूप में हुई है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. मुफ्फसिल पुलिस क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर फरार चालक की तलाश में जुट गई है. सभी घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. इस घटना में मृत खरपतू गुप्ता के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version