13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटिंग बढ़ाने को लेकर चौसा नगर में निकाली गयी जागरुकता रैली

एक जून को होनेवाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर पंचायत चौसा की ओर से निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं

चौसा. एक जून को होनेवाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर पंचायत चौसा की ओर से निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं. नगर पंचायत कर्मियों की ओर से नगर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जन जागरण अभियान चलाया गया. रैली में शामिल कर्मचारी विभिन्न नारों, स्लोगन एवं नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को मताधिकार के लिए प्रेरित किया. सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी मो. अरशद के नेतृत्व में निकाली गई जागरूकता रैली में शामिल कर्मचारियों ने एक जून को मतदान में अवश्य भाग लेने का आह्वान किया. लोकसभा आम निर्वाचन बक्सर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र SVEEP अंतर्गत मंगलवार को नगर पंचायत चौसा कार्यालय में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली का शुभारंभ नगर पंचायत कार्यालय से विश्वकर्मा मंदिर होते हुए बक्सर-सासाराम मुख्य पथ पर चांदी मोड़, बारा मोड़, यादव मोड़ आकर चौसा रेलवे क्रासिंग के पास तक किया गया. इस मौके पर श्रीमन नारायण पाण्डेय, नरेंद्र कुमार, जितेंद्र यादव, विजय राम, तेजू खरवार के अलावे सभी सफाई मित्र शामिल रहे. मतदाता पर्ची वितरण का काम शुरू, अधिकारियों ने विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण डुमरांव. मंगलवर को प्रखंड के विभिन्न बूथों पर मतदाता पर्ची मतदाताओं के बीच वितरण किया गया. इस मौके पर एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी द्वारा डुमरांव प्रखंड के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ से मतदाता पर्ची का वितरण कराया गया तथा एएम एफ की समीक्षा की गयी, इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि मतदाता पर्ची वितरण के दौरान कई टोलो का भी भ्रमण कर मतदाताओं को 1 जून को मताधिकार के प्रयोग की अपील की गयी, जहां आम मतदाताओं से मुलाकात करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि यदि किसी मतदाता को मतदाता पर्ची नहीं प्राप्त होता है तो मतदाता इसकी सूचना सीधे अनुमंडल पदाधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं, वही बीडीओ ने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता निर्भिक और जागरूक होकर मतदान करेंगे. बीडीओ ने कहा कि 1 जून को सभी लोग समय निकाल कर सबसे पहले मतदान, फिर जलपान करें, उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल, शेड सहित सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी. मौके पर बीएलओ बसंत कुमार बैरागी, राजू कुमार गुप्ता, नथुनी प्रसाद, सेक्टर पदाधिकारी धर्मेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें