70 वर्ष से अधिक उम्र वाले भी बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड : बीडीओ, डुमरांव
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजन एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक है.
डुमरांव.
70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरीष्ठ नागरिकों तथा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण के संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण सरकार की प्राथमिकता है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजन एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक है कि सभी लाभार्थियों का योजना से संबंधित आयुष्मान कार्ड निर्माण शीघ्र किया जाना है. बीडीओ ने बताया कि जो लोग 70 वर्ष से ऊपर तथा जो लोग सरकारी नौकरी पेशा से सेवानिवृत्त हुए हैं जिनको मेडिकल भत्ता मिलता है, वैसे लोग भी अब अपना आयूषमान कार्ड बनवा सकते हैं और उनका मेडिकल भत्ता भी कटौती नहीं होगा, जैसे मिल रहा है उसी तरह से मिलता रहेगा. बीडीओ ने बताया कि 70 साल के ऊपर वाले लोगों का राशनकार्ड में नाम होना भी जरूरी नहीं है. बिना राशनकार्ड वाले भी केवल आधार कार्ड में उनकी उम्र 70 वर्ष हो गया है. वे लोग भी आयूषमान कार्ड अपना बनवा सकते हैं और 70 वर्ष से नीचे जो हैं अगर राशनकार्ड में नाम है. वे लोग भी अब अपना आयूषमान कार्ड बनवा सकते हैं, उन्होंने कहा कि आयूषमान कार्ड बनाने का काम लगातार चल रहा है. आयूषमान कार्ड बनाने के लिए आशा कार्यकर्ता द्वारा डोर टू डोर, आयुष्मान कार्ड का निर्माण, सभी पीएचसी, सभी डिजिटल काउंटर पर, सभी स्वास्थ सेवाओं के आयुष्मान कांउटर पर, सभी कॉमन सर्विक सेंटर के बीएलइएस के द्वारा अपने सेंटर पर आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जा रहा है, डीलरों के मध्यम से सभी राशन कार्ड धारियों के सभी सदस्य को तथा 70 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है