Loading election data...

फाइल- 1- 31 जुलाई तक नि:शुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड समन्वय समिति की बैठक में ग्रामीणों को जागरूक करने का लिया गया निर्णय

31 जुलाई तक नि:शुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 5:04 PM

24 जुलाई- फोटो-1- अधिकारियों के साथ बैठक करते बीडीओ. राजपुर. प्रखंड मुख्यालय कक्ष में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक की गई. जिसमें सभी विभागों के अधिकारी एवं संबंधित कर्मियों ने भाग लिया. आरंभ में सरकार के तरफ से संचालित सभी योजनाओं पर बिंदुवार चर्चा की गयी. अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के तरफ से संचालित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना पर बात रखते हुए इन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर आगामी 31 जुलाई तक विशेष कैंप लगाकर कार्ड बनाया जायेगा. इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को गति देने के लिए पंचायत वार्ड नोडल पदाधिकारी एवं डीलर की दुकानों पर कार्ड बनाने वाले कर्मियों की नियुक्ति की गई है. जिस अभियान के तहत प्रत्येक दिन लगभग 100 से अधिक लोगों का कार्ड बनाना है. जन वितरण प्रणाली की दुकान पर वीएलइ के माध्यम से कार्ड का निर्माण किया जायेगा. नोडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के विभागों के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. साथ ही इन्होंने पत्र के माध्यम से सभी डीलरों को निर्देश दिया कि अपने-अपने दुकानों पर लगाए गए कैंप में आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कर्मियों एवं लाभुकों को बैठने की भी व्यवस्था करेंगे. साथ ही गांव में प्रचार प्रसार भी करेंगे. इस बैठक में पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर, एमओ धर्मवीर भारती,बीपीआरओ ममता कुमारी के अलावा अन्य सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version