20 नवंबर- फोटो- 5- परीक्षा देते छात्र. राजपुर. प्रखंड के तियरा स्थित तारा शिवशंकर डिग्री कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2024 -28 की बीए सेमेस्टर वन, यूजी सेमेस्टर वन मिड टर्म की परीक्षा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार शुरू कर दी गयी है. यह परीक्षा 30 अंक की है. जिसमें 10 अंक कॉपी, 10 असाइनमेंट, पांच अंक मौखिक एवं पांच अंक उपस्थिति और व्यवहार से लिया जा रहा है. कॉलेज के प्राचार्य धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि यह परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांति ढंग से हो रहा है. परीक्षा में कुल 170 छात्र/ छात्रा उपस्थित हुए हैं. वैसे छात्र जो परीक्षा में अनुपस्थित है. उन्हें विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा. परीक्षा में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. जिसमें सुनीता कुमारी, मनीष कुमार गुप्ता, नागेंद्र प्रसाद पांडेय, रवि कुमार पांडेय, कंचन कुमारी, अजीत कुमार साह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है