बारिश के पानी में डूबा बाबानगर
नगर का ज्यादातर वार्ड मॉनसून की पहली बारिश मे ही जल जमाव से प्रभावित हो गया है. जिसके कारण लोगों का जन जीवन प्रभावित हो गया है
बक्सर. नगर का ज्यादातर वार्ड मॉनसून की पहली बारिश मे ही जल जमाव से प्रभावित हो गया है. जिसके कारण लोगों का जन जीवन प्रभावित हो गया है. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी उन्हें इस पानी से होेकर ही पूरा करना मजबूरी हो गई है. वहीं बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेंजना भी इसी पानी के रास्ते पड़ता है. अभिभावक अपने छोटे बच्चों को कंधे पर बैठाकर सड़क तक पहुंचाते हेै. वहीं बड़े बच्चों को इस पानी से बाहर आने के बाद जूता पहनना मजबूरी हो गई है. इसके प्रति वर्तमान वार्ड पार्षद सक्रिय दिख रहे है. उन्होंने बोर्ड की बैठक में भी जोरदार ढंग से आवाज उठाई है. जिससे जल जमाव की इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके. नगर के क्षेत्रफल की द़ष्टि से बड़ा क्षेत्र एवं नीचले भाग में होने के कारण एवं जल निकासी की व्यवस्था जल जमाव हो रहा है. वार्ड का बाबा नगर पूर्व में जासो पंचायत का हिस्सा था. लेकिन वर्तमान में यह हिस्सा नगर के वार्ड 33 के रूप में शामिल है. जहां अभी तक जल निकासी की व्यवस्था नगर परिषद से नहीं की गई है. जिसके कारण वार्ड में बने सड़कों पर भी पानी भर गया है. जिससे मुहल्ला वासी जलालत की जीवन जीने को मजबूर है.
वार्ड की जल जमाव की समस्या को लेकर नगर परिषद की बोर्ड की बैठक में जोरदार ढंग से उठाया गया है. जिसके बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने निरीक्षण किया. जहां लोगों की समस्या को देखते हुए बड़ा नाला निर्माण कराने की आवश्यकता जताई गई है. संतोष कुमार उपाध्याय वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 33.
बड़ा क्षेत्र में है जल जमाव की समस्या
पूर्व मे जासो पंचायत का हिस्सा रहा बाबा नगर अब नगर के वार्ड नं 33 का हिस्सा बन गया है. यह वार्ड नगर का सर्वाधित क्षेत्रफल वाला वार्ड है. जहां के लोगों को लगा की अब नगर परिषद में शामिल होने के बाद उनकी जल जमाव की समस्या का हल निकल जाएगा. लेकिन उनके मंसूबे पर पानी फिर गया है. जल जमाव की समस्या का कोई हल अभी तक नहीं निकला है. जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मुहल्ले में बिना मानक व योजना की बनी सड़क बारिश की शुरूआत होने के बाद पानी में डूब गया है. रेलवे लाईन से सिंडिकेट गाेलंबर रोड के साथ मृत नहर से जासो रोड तक लगभग डेढ किलोमीटर तक भूभाग के ज्यादातर भाग में पानी जमा हुआ है.कहते है वार्ड पार्षद
नगर परिषद वार्ड
कहती है मुख्य पार्षदनगर के संपूर्ण जल निकासी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में संपूर्ण नगर के जल निकासी को लेकर योजना बनाई गई है. इसके साथ ही बाबा नगर शहर का सबसे नीचला भाग में स्थित है. इसके लिए नगर परिषद में अलग से कार्य योजना बनाई जा रही है. चूंकि आस-पास में सभी नालों की उंचाई काफी ज्यादा है. जिसके कारण जल निकासी की समस्या आ रही है. शीघ्र ही बाबा नगर से जल निकासी को लेकर कार्य योजना को पूरा करा लिया जाएगा. कमरून निशा फरीदी चेयरमैन नगर परिषद बक्सर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है