9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जगह-जगह मनाया गया बाबू कुंवर सिंह की विजयोत्सव

बाबू कुंवर सिंह की विजयोत्सव बुधवार को शहर में विभिन्न संगठनों की ओर से अलग-अलग जगहों पर मनाया गया.

बक्सर. बाबू कुंवर सिंह की विजयोत्सव बुधवार को शहर में विभिन्न संगठनों की ओर से अलग-अलग जगहों पर मनाया गया. नगर के वीर कुंवर सिंह चौक स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा को विजयोत्सव के अवसर पर नगर परिषद से काफी साज सज्जा किया गया है. वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का साज सज्जा फूलों के साथ ही रंग बिरंगी बत्तियों से किया गया है. साज सज्जा नगर परिषद के माध्यम से कराया गया है. विजयोत्सव को लेकर सुबह में ही नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में चौक परिसर की बेहतर साफ-सफाई किया गया. इसके बाद फूलों से सुबह में ही सजाया गया. वहीं रात में प्रतिमा स्थल को जगमग करने तथा उत्सवी माहौल बनाने के उद्देश्य से काफी आकर्षक रंग बिरंगी बत्तियों से सजाया गया है. जो वीर कुंवर सिंह चौक को काफी आकर्षक बना दिया है. इस संंबंध में कार्यपालक पदाधिकारी आशुुतोष गुप्ता ने बताया कि वीर कुंवर सिंह की विजयोत्सव को देखते हुए वीर कुंवर सिंह चौक स्थिति वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा को बेहतर ढंग से साफ-सफाई के बाद काफी सजावट किया गया है. जिससे उत्सवी माहौल बनाया जा सके. 1857 में भारत की आजादी के लिए 80 वर्ष की उम्र में संघर्ष करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह की 168वीं विजय दिवस पर उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके महान व्यक्तित्व व साहस को याद करते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय ने कहा कि बाबू वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह ने 80 साल की आयु में जो साहस दिखाया, जो पराक्रम किया वह आने वाली पीढ़ी के लिए उत्साह वर्धन का काम करती है. हम भोजपुरी वासी के लिए यह कहावत तीर्थ है. 80 वर्ष की उम्र में भी हम जवानों की हैसियत रखते हैं. यह कहावत बाबू कुंवर सिंह के कर्तव्य पर आधारित है. हम गर्व के साथ महान सपूत को नमन करते हैं और संकल्प लेते हैं कि उनके पवित्र उद्देश्यों की सदैव रक्षा करेंगे. कार्यक्रम में राजर्षि राय, रामप्रसन्न द्विवेदी, राजा रमन पांडेय, भृगु नाथ तिवारी, रामस्वरूप अग्रवाल, बजरंगी मिश्रा, श्री कृष्णा चौबे, प्रोफेसर पीके मिश्रा, गुप्तेश्वर चौबे, सुधीर चौबे, जमाल अली, राम जतन सिंह यादव, वीरेंद्र राम, अभिषेक जायसवाल, सुरेश जयसवाल, रमाकांत चौबे, अशोक पांडेय, अजय पांडेय समेत अन्य शामिल रहे वही प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी तथा अपनी बुद्धि शक्ति और युक्ति से अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह की विजयोत्सव सरस्वती विद्या मंदिर, सिविल लाइंस, बक्सर में अत्यंत हर्ष व उत्साहपूर्वक मनायी गयी. उनके तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया गया. इस अवसर पर भैया बहनों ने हिंदी अंग्रेजी में भाषण, काव्य पाठन, गायन तथा चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से श्रद्धापूर्ण नमन किया. विद्यालय के आचार्य अनुभव आनंद समेत अन्य आचार्य, दीदी ने भी अपने विचार रखे तथा अंत में प्रभारी प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिन्हा ने बाबू कुंवर सिंह के जीवन की कई घटनाओं पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को प्रेरणा लेने का आह्वान किया. वही दूसरी ओर शहर के नया बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में बुधवार को वीर बांकुड़ा कुंवर सिंह के जयंती के अवसर पर विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने किया. वहीं संचालन रोहित कुमार ने की. इस दौरान शिक्षकों एवं स्कूली छात्र छात्राओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की. स्कूली बच्चों को वीर कुंवर सिंह के अदम्य साहस की कथा सुनाते हुए उन्हें अपने जीवन में उतारने की सीख दी गई. प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों से लड़ते हुए उनके छक्के छुड़ा दिए थे. फिरंगी उनके नाम से कांप उठते थे. आज के परिवेश में उनकी देशभक्ति से सबक लेने की आवश्यकता है. इस दौरान अन्नपूर्णा कुमारी, उज्ज्वल कुमार, रौशन कुमार, श्रेयांस कुमार, पर्निका कुमारी, रूबल कुमार, अर्चना कुमारी, शिवानी कुमारी, राघव कुमार, अभिरूप पाठक समेत अन्य शिक्षकों एवं बच्चों ने अपने विचार रखे. मौके पर मनोज कुमार, संजीव कुमार, देवेंद्र वर्मा, उपेंद्र सिंह, अभय पांडेय, सुशील कुमार, श्वेती सिन्हा, बसंत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

जबकि नगर थाना के सामने बाबू कुंवर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विजयोत्सव मनाने वालों में बिहार प्रदेश राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह पूर्व प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार सिंह, जदयू बिहार प्रदेश महासचिव आजाद सिंह राठौर, चंदन, मंटू समेत कई लोग उपस्थित थे. जबकि जन शिक्षण संस्थान मुख्य कार्यालय मुसाफिरगंज स्टेशन रोड में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महायोद्धा, मां भारती के सच्चे सपूत बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान की निदेशक कुमारी मधु सिंह ने किया इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी कुमार अविनाश कार्यालय सहायक प्रभाष प्रसाद, अनूप कुमार अनुदेशिका बिंदु कुमारी, श्रुति कुमारी समेत कई लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel