शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल ने गांवों में लगाया गश्त

Bakrid celebrated with great joy, namaz offered at Idgah

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 5:31 PM

फ़ोटो-1- नमाज अदा करते लोग. फ़ोटो-2- एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई देते लोग. राजपुर. अल्लाह की प्यारी चीज को भेंट स्वरूप दी जाने वाली कुर्बानी का त्योहार बकरीद पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. सोमवार की सुबह क्षेत्र के खरगपुरा, संगराव, मंगराव, सरेंजा, तियरा, राजपुर, खीरी, बन्नी, देवढ़ीया, छतौना सहित अन्य जगहों पर सुबह सात बजे से आठ बजे के बीच लोगों ने अपने ईदगाहों पर नमाज अदा की. गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान भेंट किया गया. सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर अमन एवं शांति की दुआ की. पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने हर गांवों में गश्त लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version