22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिगो कार पर लोड शराब के साथ बलिया का तस्कर गिरफ्तार

Buxar News : चक्की थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लक्ष्मण डेरा मुख्य मार्ग से बुधवार को इंडिगो कार से 270 पीस दबंग देसी शराब व 48 पीस 8पीएम विदेशी शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

चक्की. दियारा इलाके में प्रतिबंध के बावजूद शराब तस्करों का खेल रुक नहीं रहा है. हालांकि क्षेत्र में पुलिस भी शराब तस्करों के हौसले को पस्त करने में जुटी हुई है. चक्की थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लक्ष्मण डेरा मुख्य मार्ग से बुधवार को इंडिगो कार से 270 पीस दबंग देसी शराब व 48 पीस 8पीएम विदेशी शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस चक्की लक्ष्मण डेरा मुख्य मार्ग पर दिवा गश्ती कर रही थी. इसी दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी. कार देखते ही शक के आधार पर पुलिस के जवानों ने रोका. कार के अंदर जब जांच की गयी तो डिक्की से भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद की गयी. सूत्रों के अनुसार शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब लेकर ब्रह्मपुर प्रखंड के किसी गांव में पहुंचाने जा रहा था. इसी बीच लक्ष्मण डेरा गश्ती कर रही पुलिस की इस कार पर नजर पड़ गयी. पुलिस ने जब कार को रोक कर जांच की तो डिग्गी में रखी भारी मात्रा में शराब पायी गयी. मौके से कार व शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में चक्की के थानाध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि बुधवार की सुबह में पुलिस लक्ष्मण डेरा में दिवा गश्ती कर रही थी. गश्ती के दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से एक सफेद कलर की कार आती दिखाई दी. शक के आधार पर रोक कर जब जांच की गयी तो उसमें से भारी मात्रा में शराब पायी गयी. गिरफ्तार तस्कर बलिया निवासी रमेश चंद्र का पुत्र पीयूष कुमार है. तस्कर को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें