गुब्बारा उड़ाकर वोटरों को दिया गया मतदान करने का पैगाम
शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में शुक्रवार को आयोजित समारोह में स्वीप कार्यक्रम का आगाज किया गया. इस अवसर पर जिले का स्वीप लोगो व मतदान जागरूकता भोजपुरी गीत लॉन्च किये गये
बक्सर. शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में शुक्रवार को आयोजित समारोह में स्वीप कार्यक्रम का आगाज किया गया. इस अवसर पर जिले का स्वीप लोगो व मतदान जागरूकता भोजपुरी गीत लॉन्च किये गये. इस क्रम में स्वीप गतिविधि के तहत हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी और गुब्बारा उड़ाकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया. दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (एसीइओ) आनंद शर्मा ने किया. इससे पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने उद्घाटनकर्ता को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. स्वीप लोगो लॉन्च कर कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. वोट देने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करते हुए एसीईओ ने कहा कि आधी आबादी का योगदान मतदान के लिए अहम व महत्वपूर्ण है. हम सभी को लोकतंत्र के पुनीत त्योहार में अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए और समाज के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करना चाहिए. डीएम ने कहा कि जिले में स्वीप के तहत एक कैलेंडर जारी कर जिले में प्रतिदिन विभिन्न तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विशेष जोर दिया जा रहा है. इसमें जीविका दीदी, आईसीडीएस एवं अन्य संगठनों की विशेष भूमिका है. पिछले चुनावों में जहां-जहां कम मतदान हुआ था उस क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदान हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है. ताकि वोटर जागरूक होकर 1 जून को ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग करें. निर्धारित किया गया मतदान प्रतिशत का लक्ष्य डीएम ने कहा कि गत लोक सभा आम निर्वाचन 2019 में मतदान का प्रतिशत 54.16 था, जो पूरे बिहार राज्य में औसत मतदान प्रतिशत से बहुत ही कम था. आगामी लोक सभा आम निर्वाचन में न्यूनतम 70 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित किया गया. जिसे प्राप्त करने हेतु स्वीप कोषांग द्वारा मतदाताओं में जागरूकता लाने एवं मतदान प्रतिशत बढाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मतदान को लिए गए शपथ एसीईओ द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ ही जीविका दीदियों समेत अन्य मतदाताओं को शपथ दिलाई गई. सभी ने एक स्वर से कहा कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे “.समारोह में उप विकास आयुक्त डॉ.महेन्द्र पाल, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह ,अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) , अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति व नगर परिषद बक्सर के कार्यपालक पदाधिकारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है