फाइल- 22- -पीएचसी से पहुंची मेडिकल टीम, मरीजों का किया इलाज, साफ-सफाई के साथ गांव में हुआ ब्लीचिंग का छिड़काव 25 अगस्त- फोटो -19- बनकट गांव में ग्रामीणों से पूछताछ करती मेडिकल टीम व लगी भीड़ 25 अगस्त- फोटो -20- बनकट गांव में डायरिया मरीज के इलाज के दौरान मेडिकल टीम डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत कुशलपुर पंचायत के बनकट गांव में डायरिया के लगभग 25 मरीज मिले. जिसकी रोकथाम के लिए पीएचसी से मेडिकल टीम गांव पहुंच कर सभी मरीजों से मिलकर उचित इलाज किया . टीम द्वारा बताया गया कि सभी मरीज ठीक हैं. मेडिकल टीम द्वारा सभी मरीजों को ओआरएस, मेंट्रोनाइजोल, जिंक, ओंडेम दिया गया. गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तत्काल कराया गया. मरीजों में रामु राजभर 14, सुधांश 6, रजनती कुमारी 17, रचनी कुमारी 15, ननकी 10, चांदनी 5, शिवरानी देवी 28, सुगंधा 10, हैप्पी 18, गंधा कुमारी 7, सुमीत कुमार 17, अविनाश कुमार 27, धीरज राम 22, फुलवसिया देवी 55, रमंती देवी 30, सपना कुमारी 20, करन कुमार 18, लालमुनि देवी 50, छोटी कुमारी 13, सुबरूनी 11, राधिका देवी 50, आदित्य 6, आरती 20 और श्याम लाल 55 वर्ष शामिल हैं. अहले सुबह स्थित को देखते हुए गांव के लोगों ने स्थानीय विधायक डाॅ अजीत कुमार कुशवाहा को इसकी जानकारी दी. उन्होंने तत्काल पीएचसी प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद और नगर परिषद को निर्देशित किया. मेडिकल टीम तत्काल पहुंच गांव का जायजा लिया. लगभग 25 लोग उल्टी-दस्त के मरीज मिलें. गांव में साफ-सफाई के साथ बिलचिंग पाउडर का छिड़काव हुआ. ग्रामीणों की मानें तो डायरिया से पीड़ित मरीज अनुमंडल अस्पताल में गए थे, लेकिन उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. इस दौरान मरीज के परिजन ने एनएच 922 पर किसी निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया. इसको लेकर गांव के लोग अनुमंडल अस्पताल जाने की बात सून स्पष्ट रूप से कहा कि जाने से क्या फायदा अनुमंडल अस्पताल से बक्सर फिर पटना. इससे अच्छा निजी नर्सिंग होम में इलाज करा लें. गांव में पहुंची मेडिकल टीम ने गांव के लोगों से किसी तरह की बात होने पर तत्काल सूचना देने की बात कही. टीम ने जहां मरीज थे, वहीं इलाज किया. गांव में डायरिया फैलने की जानकारी पर जिला मुख्यालय से मेडिकल टीम पहुंच स्थिति से अवगत होगी. मेडिकल टीम में चिकित्सा पदाधिकारी तेज नारायण, फार्मासिस्ट सुनील मिश्रा, बीएमई उमेश कुमार, एएनएम सुमी हांसदा उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है