बार काउंसिल से मिला 120 छात्र छात्राओं के नामांकन का आदेश
शुक्रवार को स्थानीय जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय में महाविद्यालय अध्यक्ष गणपति मंडल की अध्यक्षता में शासी निकाय की बैठक की गयी.
बक्सर. शुक्रवार को स्थानीय जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय में महाविद्यालय अध्यक्ष गणपति मंडल की अध्यक्षता में शासी निकाय की बैठक की गयी. जिसमें वीर कुंवर विश्वविद्यालय आरा के प्रतिनिधि डॉ सुनीता कुमारी शर्मा, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के सीनेट सदस्य सह महाविद्यालय सचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ कृष्ण अली अल्बर्ट व शिक्षक प्रतिनिधि माला दास उपस्थित रहे. उक्त बैठक में महाविद्यालय की सभी समस्याओं पर चर्चा किया गया. इसके साथ ही महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास पर भी गहन चर्चा हुई. बार काउंसिल आफ इंडिया के निर्देश पर विधि महाविद्यालय में एलएलबी भाग 1 सेमेस्टर 1 में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ है. ज्ञातव्य है कि महाविद्यालय में मात्र 120 छात्र-छात्राओं के नामांकन का आदेश बार कौंसिल ऑफ इंडिया से प्राप्त हुआ है. इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की तरफ से बार काउंसिल ऑफ इंडिया को भी बधाई दी गयी. इसके पूर्व विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि ने महाविद्यालय का निरीक्षण भी किया. इस दौरान कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य कृष्ण अली अल्वर्ट ने विश्वविद्यालय प्रतिनिधि का गुदस्ता देकर स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है