खलिहान में लगी आग, धान के दो सौ बोझे जल कर राख

गायघाट पंचायत के भकुरा गांव स्थित खलिहान में सोमवार की रात आगजनी की हुई भीषण घटना में लगभग 02 सौ धान के बोझे जलकर राख हो गए

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:56 PM

सिमरी. गायघाट पंचायत के भकुरा गांव स्थित खलिहान में सोमवार की रात आगजनी की हुई भीषण घटना में लगभग 02 सौ धान के बोझे जलकर राख हो गए. घटना में पीड़ित किसान को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. हालांकि, सूचना मिलने के बाद आस-पास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए थे. आगजनी की घटना कैसे हुई, इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया. लेकिन, पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत स्थानीय थाना में लिखित रूप से दी हैलेकिन, तब तक अग्नि की लपटे में धान के बोझे खाक हो चुके थे. आगजनी की घटना कैसे हुई, इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया. लेकिन, पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत स्थानीय थाना में लिखित रूप से दी है. फिलहाल, केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

पलभर में खाक हो गई पसीने की कमाई :

जानकारी के अनुसार भकुरा गांव के खलिहान में गांव के किसान सोनू गोंड़ पिता सत्येन्द्र गोंड़ धान की कटनी कर फसल को दौनी के लिए रखा था. मगर, खेती-बाड़ी के कार्यों में व्यस्तता के चलते वह दौनी नहीं कर पा रहा था. पीड़ित किसान ने बताया कि सोमवार की रात गांव के सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी रात में खलिहान से अचानक आग की ऊंची लपटे उठने लगी. घटना से आहत पीड़ित किसानों ने स्थानीय थाना में लिखित तहरीर देकर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. फिलहाल, आवेदन के आलोक में पुलिस घटना की जांच शुरु कर दी है.आग की लपटों के बीच धान की फसल जलने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में खलबली मच गयी. बदहवास पीड़ित किसान सहित अन्य ग्रामीण खलिहान की तरफ दौड़ पड़े. तब तक आग ने विभत्स रूप धारण कर लगभग 02 सौ धान के बोझों को जलाकर राख कर चुका था. घटना से आहत पीड़ित किसानों ने स्थानीय थाना में लिखित तहरीर देकर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. फिलहाल, आवेदन के आलोक में पुलिस घटना की जांच शुरु कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित किसान द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version