सीएम की संभावित यात्रा को लेकर चकाचक होगी सिमरी बाजार की सड़कें, करायी जा रही बैरिकेडिंग

मुख्यमंत्री के संभावित प्रगति यात्रा को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गयी है. सूबे मे़ं चल रहे मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर संभावना जतायी जा रही है़

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 9:37 PM

सिमरी.

मुख्यमंत्री के संभावित प्रगति यात्रा को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गयी है. सूबे मे़ं चल रहे मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर संभावना जतायी जा रही है कि बक्सर में भी मुख्यमंत्री दौरा करें. प्रगति यात्रा के मद्देनजर अब विकास का रफ्तार तेज हो गयी है. जिसे लेकर राजपुर परसनपाह पंचायत में निर्मित बहुउद्देशीय पंचायत सरकार भवन, नक्षत्र वाटिका, रोज वाटिका, बुद्धा पार्क, आधुनिक सुविधा से लैस लाइब्रेरी, खेल मैदान सहित अन्य विकास का कार्य अब धरातल पर मूर्त रूप लेने लगा है. विगत दिनों प्रशासन द्वारा सिमरी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. पुनः फुटपाथ पर दुकानें नही सजे जिसको लेकर लोहे के पाइप से सड़क किनारे बैरिकेडिंग कराया जा रहा है. बैरिकेडिंग हो जाने के पश्चात सड़क किनारे दुकान सजाना दुकानदारों के लिए आसान नहीं होगा. बुधवार को बीडीओ शशिकांत शर्मा एवं थानाध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय ने सिमरी बाजार पहुंच कर सीमांकन की गयी सड़क के किनारे बैरिकेडिंग का कार्य प्रारंभ कराया. बैरिकेडिंग हो जाने से सड़कें चौड़ी हो गयी है. बताते चलें कि सिमरी बाजार की सड़क अतिक्रमण की चपेट में होने की वजह से आमजनों को प्रत्येक दिन जाम से सामना करना पडता था. अब लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है.सुबह शाम लगाये जायेंगे झाड़ू : सिमरी बाजार का साफ-सफाई को लेकर प्रखंड प्रशासन गंभीर है. प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि बैरिकेडिंग हो जाने के पश्चात सड़क की साफ-सफाई की व्यवस्था की जायेगी. सफाईकर्मी प्रत्येक दिन सुबह शाम बाजार की सडकों पर झाड़ू लगायेंगे, ताकि बाजार स्वच्छ व सुंदर रूप धारण कर सकें. उन्होंने आमजन से भी साफ सफाई के प्रति जागरूक रहने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version