बक्सर. शुक्रवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल के द्वारा अभियान बसेरा 2 के तहत भूमिहीनों परिवार को बासगीत पर्चा समाहरणालय परिसर सभाकक्ष में वितरित किया गया. जिसका उद्घाटन जिला अधिकारी अंशुल अग्रवाल, उपसमाहर्ता अनुपमा सिंह, बक्सर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने संयुक्त रुप से उद्घाटन की. संचालन सदर सीओ प्रशांत शांडिल्य ने किया. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहां कि अभियान बसेरा 2 मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता सूची में शामिल है.पात्र लाभुकों को ज्यादा से ज्यादा बासगीत पर्चा उपलब्ध कराया जाना है.इसी क्रम में अंचल बक्सर, डुमरांव, राजपुर एवं ब्रह्मपुर के कुल 63 भूमिहीन परिवारों को वासगीत पर्चा वितरण किया गया. तत्पश्चात जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बक्सर जिलें के विभिन्न अंचलों में विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं वरीय उप समाहर्ता के द्वारा वासगीत पर्चा वितरण किया गया.जिसमें बक्सर अंचल में 18, इटाढी अंचल में 37, चौसा अंचल में 00, राजपुर अंचल में 15, डुमराँव अंचल में 14, सिमरी अंचल में 08, चक्की अंचल में 19, ब्रह्मपुर अंचल में 13, नावानगर अंचल में 11, चौगाई अंचल में 19 एवं केसठ अंचल में 14 (कुल 168) बासगीत पर्चा वितरण किया गया.
ब्रह्मपुर. प्रखंड में आयोजित समारोह में अंचल क्षेत्र के 28 भूमिहीन लाभुकों के बीच बासगीत पर्चा वितरण किया गया. वही इसमें 13 लाभुकों को बक्सर व 15 को ब्रह्मपुर में वितरण किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने सरकार द्वारा संचालित अभियान बसेरा योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने व वंचित गरीबों को चयनित कर उन्हें भी योजना का लाभ जल्द देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अभियान बसेरा योजना सरकार की प्राथमिकता में है. सरकार उक्त योजना के तहत वैसे गरीबों को भूमि मुहैया करा रही है, जिनके पास घर बनाने के लिए अपना रैयती भूमि नहीं है. वितरण समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनू कुमार, अंचलाधिकारी खुशबू खातून, रोहित अग्रवाल, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार आदि लोग उपस्थित थे,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है