Buxar News: मशाल खेल प्रतियोगिता के तहत हुआ बैटरी टेस्ट
Buxar News: विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच काफी उत्साह, उमंग और जोश का वातावरण देखा गया.
डुमरांव
. मशाल खेल प्रतियोगिता अंतर्गत रविवार को उर्दू मध्य विद्यालय नया भोजपुर में प्रधानाध्यापक अब्दुल बारी अंसारी के नेतृत्व में बैटरी टेस्ट का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक, नोडल शिक्षक व कंप्यूटर जानकार शिक्षक के नेतृत्व में कबड्डी, एथलेटिक्स, साइकलिंग, वॉलीबॉल, क्रिकेट बॉल थ्रो विद्या अंतर्गत वर्ग 5 से वर्ग 8 के विद्यार्थियों के बीच बैटरी टेस्ट आयोजित की गई. जिला से मशाल प्रतियोगिता में सहयोगी शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि भी इस आयोजन में शामिल रहें. विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच काफी उत्साह, उमंग और जोश का वातावरण देखा गया. बताते चले 28 दिसंबर से 9 जनवरी के बीच पंजीयन और बैटरी टेस्ट विद्यालय प्रशासन को करना है, विद्यालयों में 7 जनवरी से 9 जनवरी के बीच इस प्रतियोगिता को विद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजित करना है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनवरत इस कार्य अंतर्गत दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा मो. शारिक अशरफ ने बताया कि मशाल प्रतियोगिता विद्यालयों में ऑफलाइन मोड में अंडर 14 और 16 के अंतर्गत आयोजित करना है. विद्यालय प्रशासन द्वारा पूरी रिर्पोटिंग ऑनलाइन मोड में 9 जनवरी 2025 के पहले निश्चित रूप से हो जाना है, अन्यथा की स्थिति में विद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ी विद्यालय के बाहर अपनी कौशल का प्रदर्शन यदि नहीं करते हैं, तो विद्यालय प्रधानाध्यापक पर इसकी जिम्मेदारी होगी. मौके पर मो. नैमुल्ला, मो. यूसुफ कुरेशी, मो. असलम, मो. वजीर खान, कमर सुभाना कुरैशी, अफसाना खातून, कार्मेल पीटर, अफरोज, नोडल शिक्षक वजीर खान, कंप्यूटर जानकार शिक्षक शम्स अफरोज, जुबैर आलम, इत्यादि उपस्थित रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है