फाइल- 9- मुखिया व पंचायत सचिव के साथ बीडीओ ने की बैठक समन्वय स्थापित करने पर दिया जोर
मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बीडीओ ने की बैठक समन्वय स्थापित करने पर दिया जोर
13 जून- फोटो- 6- जनप्रतिनिधियों व कर्मियों के साथ बैठक करते बीडीओ राजपुर. प्रखंड मुख्यालय कक्ष में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में मुखिया व पंचायत सचिव के साथ संयुक्त बैठक की गयी. उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से पंचायत का काम धीमी गति से चल रहा है. अब पंचायत में विकास की गति देने के लिए आप सभी समन्वय स्थापित कर इसे गति दें. संबंधित पंचायत सचिव अपने पंचायत कार्यालय पर भी पहुंच कर आम जनों की समस्याओं का निराकरण करेंगे. इसके लिए मुखिया उन्हें कार्यालय में उचित स्थान देकर जनता की समस्याओं से अवगत करायेंगे. शेष अन्य दिनों में सभी कार्यों को त्वरित गति देंगे. लंबित पड़े कई कार्यकारी योजनाओं को गति रूप देने के लिए भी इन्होंने आवश्यक सुझाव दिया व पंचायत में कार्यरत कई अन्य पंचायत कर्मियों से भी समन्वय स्थापित करने की बात कही. जिस पर सभी मुखिया ने एक स्वर में सहमति जाहिर करते हुए सहमति जतायी. प्रखंड मुख्यालय पर भी इन्हें बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जायेगी. जहां पंचायत से आने वाले लोग इनसे मिलकर अपने कार्य को गति देंगे. उन्होंने बताया कि विकास के लिए पंचायत में 16वीं वित्त योजना, पक्की नाली गली, स्ट्रीट लाइट, नल जल योजना,स्वच्छता अभियान सहित कई अन्य कार्य हैं. जिसमें नल जल योजना से संबंधित कई शिकायतें अभी भी मिल रही है. जिसका निराकरण बहुत जरूरी है. फिलहाल पिछले कई महीनों से नल जल योजना में मरम्मति का काम चल रहा है.यह कार्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को दी गई है. उनसे समन्वय स्थापित कर लोगों के घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाएं. बेकार पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए भी संभव है तो विभाग से मिलकर उसे चालू करें. स्वच्छता मिशन अभियान को पूरी तरीके से लागू करने के लिए सुविधा शुल्क जरूर लें. शुल्क के अभाव में कई पंचायत में इसकी कार्य धीमी हो गयी है. गांव को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने के लिए आपकी सहभागिता जरूरी है.इस बैठक में मुखिया अनिल सिंह, आनंद प्रकाश सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह , ललन रजक ,मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, राहुल कुमार व अन्य पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है